Get App

IT stocks: IT शेयरों में तीसरे दिन भी जारी रही तेज़ी, लेकिन जेफ़रीज़ को नजर आ रहा खतरा!

IT stocks: शेयर की कीमतों में बढ़ोतरी से निफ्टी आईटी इंडेक्स 1% से ज़्यादा ऊपर चढ़कर 39,054 के अपने दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। IT शेयरों में तीसरे दिन भी तेज़ी जारी रही लेकिन एक्सेंचर की कमज़ोर गाइडेंस के बाद जेफ़रीज़ को गिरावट का खतरा दिख रहा

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 19, 2025 पर 4:53 PM
IT stocks: IT शेयरों में तीसरे दिन भी जारी रही तेज़ी, लेकिन जेफ़रीज़ को नजर आ रहा खतरा!
US में कम इंटरेस्ट रेट भारत जैसे उभरते बाज़ार के इक्विटीज़ को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए आकर्षक बनाते हैं, क्योंकि इससे ट्रेजरी यील्ड और डॉलर में आमतौर पर गिरावट आती है। इससे भी आज हमारे बाजारों को सपोर्ट मिला

IT stocks : 19 दिसंबर को भारतीय IT कंपनियों के शेयरों में लगातार तीसरे सेशन में तेज़ी जारी रही। अमेरिका में महंगाई का डर कम होने से फेड रेट कट की उम्मीदें बढ़ीं हैं और एक्सेंचर के उम्मीद से बेहतर Q1 नतीजों ने निवेशकों के सेंटिमेंट को सपोर्ट किया है। इसका असर आईटी शेयरों पर देखने को मिला। आईटी शेयरों की कीमतों में बढ़ोतरी से निफ्टी IT इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज़्यादा बढ़कर 39,054.35 के दिन के हाई पर पहुंच गया। इसके बाद इंडेक्स में कुछ गिरावट आई। कारोबार के अंत में ये 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 38,691.60 के स्तर पर बंद हुआ।

नवंबर में अमेरिकी रिटेल महंगाई सालाना आधार पर 2.7 फीसदी बढ़ीं, जो सितंबर तक के 12 महीनों में हुई 3 फीसदी की बढ़ोतरी से कम है। गुरुवार को लेबर डिपार्टमेंट के ब्यूरो ऑफ़ लेबर स्टैटिस्टिक्स द्वारा जारी US कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में नरमी से US फेडरल रिज़र्व द्वारा और रेट कट की उम्मीदें फिर से जाग गई हैं। US में कम इंटरेस्ट रेट भारत जैसे उभरते बाज़ार के इक्विटीज़ को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए आकर्षक बनाते हैं, क्योंकि इससे ट्रेजरी यील्ड और डॉलर में आमतौर पर गिरावट आती है। इससे भी आज हमारे बाजारों को सपोर्ट मिला।

अमेरिका में रेट कट से गैर-जरूरी खर्च की सीमा बढ़ने की भी उम्मीद है, जिससे IT कंपनियों को फायदा होगा। इन कंपनियों को अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा नॉर्थ अमेरिकन मार्केट से मिलता है।

IT सेक्टर पर जेफरीज की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें