IT stocks : 19 दिसंबर को भारतीय IT कंपनियों के शेयरों में लगातार तीसरे सेशन में तेज़ी जारी रही। अमेरिका में महंगाई का डर कम होने से फेड रेट कट की उम्मीदें बढ़ीं हैं और एक्सेंचर के उम्मीद से बेहतर Q1 नतीजों ने निवेशकों के सेंटिमेंट को सपोर्ट किया है। इसका असर आईटी शेयरों पर देखने को मिला। आईटी शेयरों की कीमतों में बढ़ोतरी से निफ्टी IT इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज़्यादा बढ़कर 39,054.35 के दिन के हाई पर पहुंच गया। इसके बाद इंडेक्स में कुछ गिरावट आई। कारोबार के अंत में ये 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 38,691.60 के स्तर पर बंद हुआ।
