Get App

3 Idiots का सीक्वल बनेगा ‘4 Idiots’, आमिर संग लौटेंगे राजू-फरहान और एक नया स्टार!

3 Idiots Sequel Release: बॉलीवुड की कल्ट फिल्म ‘3 इडियट्स’ का सीक्वल तैयार हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका टाइटल फिलहाल ‘4 इडियट्स’ रखा गया है। आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर अपने किरदारों को दोबारा निभाने वाले हैं, जबकि मेकर्स एक नए ए-लिस्ट स्टार को चौथे ‘इडियट’ के रूप में जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Dec 19, 2025 पर 6:22 PM
3 Idiots का सीक्वल बनेगा ‘4 Idiots’, आमिर संग लौटेंगे राजू-फरहान और एक नया स्टार!
स्क्रीन पर फिल लौटेंगे रैंचो, राजू और फरहान... चौथा दोस्त कौन होगा?

आमिर खान की कल्ट क्लासिक '3 इडियट्स' का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा सीक्वल आखिरकार रिएलिटी के करीब आ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नया पार्ट '4 इडियट्स' नाम से बनेगा, जिसमें ओरिजिनल ट्रियो के अलावा एक बड़ा बॉलीवुड सुपरस्टार चौथा 'इडियट' बनेगा। फैंस रणछोड़दास, फरहान और राजू की वापसी को लेकर एक्साइटेड हैं, और अब चौथे मेंबर की तलाश ने हाइप दोगुना कर दिया है।

स्क्रिप्ट और कास्टिंग की लेटेस्ट अपडेट

राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम जोरों पर है। आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर खान अपने रोल्स दोहराएंगे। रिपोर्ट्स कहती है कि मेकर्स एक सुपरस्टार की तलाश में हैं, जो ट्रायो को नया आयाम देगा। टेंटेटिव टाइटल '4 इडियट्स' है, जो बदल भी सकता है। शूटिंग 2026 में शुरू होने की उम्मीद है, और स्टोरी पहले पार्ट से आगे बढ़ेगी लेकिन नए एलिमेंट्स के साथ।

पहली फिल्म की अमर विरासत

2009 में रिलीज हुई '3 इडियट्स' ने दुनिया भर में 400 करोड़ से ज्यादा कमाए और युवाओं के दिलों में जगह बना ली। बोमन ईरानी और मोना सिंह जैसे सपोर्टिंग कास्ट ने इसे यादगार बनाया। फिल्म कॉलेज लाइफ, दोस्ती और सिस्टम पर तंज कसती है, जिसके डायलॉग्स आज भी ट्रेंड करते हैं। सीक्वल इस लेगेसी को बड़ा बनाएगा, चौथे कैरेक्टर से फ्रेश डायनामिक्स लाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें