आमिर खान की कल्ट क्लासिक '3 इडियट्स' का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा सीक्वल आखिरकार रिएलिटी के करीब आ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नया पार्ट '4 इडियट्स' नाम से बनेगा, जिसमें ओरिजिनल ट्रियो के अलावा एक बड़ा बॉलीवुड सुपरस्टार चौथा 'इडियट' बनेगा। फैंस रणछोड़दास, फरहान और राजू की वापसी को लेकर एक्साइटेड हैं, और अब चौथे मेंबर की तलाश ने हाइप दोगुना कर दिया है।
