Get App

बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी घटने से ओवरनाइट रेट्स RBI के रेपो रेट से ऊपर पहुंचे

मार्केट पार्टिसिपेंट्स का कहना है कि सिस्टम से अचानक कैश निकल जाने से ओवरनाइट सेगमेंट में बॉरोइंग कॉस्ट्स बढ़ गई है। कंपनियों के एडवान्स टैक्स पेमेंट्स का ज्यादा असर पड़ा है। कंपनियों के टैक्स चुकाने पर काफी ज्यादा पैसा अचानक सिस्टम से निकल जाता है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Dec 19, 2025 पर 6:47 PM
बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी घटने से ओवरनाइट रेट्स RBI के रेपो रेट से ऊपर पहुंचे
मनी मार्केट्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में लिक्विडिटी बढ़ने पर रेट्स पर दबाव घट सकता है।

ओवरनाइट और दूसरे शॉर्ट टर्म मनी मार्केट रेट्स बीते 3 दिनों में 10-15 बेसिस प्वाइंट्स बढ़े हैं। बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी घटने से ऐसा हुआ है। इसमें एडवान्स टैक्स पेमेंट का बड़ा हाथ है। एडवान्स टैक्स के पेमेंट्स से काफी पैसा बैंकिंग सिस्टम से निकल गया है। आरबीआई के डेटा के मुताबिक, ओवरनाइट्स रेट्स में 5.25 फीसदी के रेपो रेट के मुकाबले 10-15 बेसिस प्वाइंट्स ज्यादा रेट्स पर ट्रेडिंग हो रही है। इससे सिस्टम में लिक्विडिटी में कमी का संकेत मिलता है।

सिस्टम से अचानक पैसे निकलने का असर

मार्केट पार्टिसिपेंट्स का कहना है कि सिस्टम से अचानक कैश निकल जाने से ओवरनाइट सेगमेंट में बॉरोइंग कॉस्ट्स बढ़ गई है। कंपनियों के एडवान्स टैक्स पेमेंट्स का ज्यादा असर पड़ा है। कंपनियों के टैक्स चुकाने पर काफी ज्यादा पैसा अचानक सिस्टम से निकल जाता है। इससे थोड़े समय के लिए फंड की कमी हो जाती है। इसके चलते बैंक और दूसरे मार्केट पार्टिसिपेंट्स को पैसे की शॉर्ट टर्म जरूरतें पूरी करने के लिए ज्यादा रेट्स पर उधार लेने को मजबूर होना पड़ा है।

17 दिसंबर को लिक्विडिटी में आई ज्यादा कमी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें