ओवरनाइट और दूसरे शॉर्ट टर्म मनी मार्केट रेट्स बीते 3 दिनों में 10-15 बेसिस प्वाइंट्स बढ़े हैं। बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी घटने से ऐसा हुआ है। इसमें एडवान्स टैक्स पेमेंट का बड़ा हाथ है। एडवान्स टैक्स के पेमेंट्स से काफी पैसा बैंकिंग सिस्टम से निकल गया है। आरबीआई के डेटा के मुताबिक, ओवरनाइट्स रेट्स में 5.25 फीसदी के रेपो रेट के मुकाबले 10-15 बेसिस प्वाइंट्स ज्यादा रेट्स पर ट्रेडिंग हो रही है। इससे सिस्टम में लिक्विडिटी में कमी का संकेत मिलता है।
