Get App

Commodity Market This Week: नए सप्ताह में अमेरिकी GDP, जॉब डेटा पर रहेगी कमोडिटी मार्केट की नजर

Commodity Market This Week: नया शुरू होने वाला सप्ताह कारोबारी लिहाज से छोटा है क्योंकि 25 दिसंबर को क्रिसमस की छु​ट्टी है। बीते सप्ताह COMEX सोना 4,387 डॉलर के करीब सेटल हुआ। कॉपर 3 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 11,880 डॉलर प्रति टन के ऊपर बंद हुआ

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 21, 2025 पर 11:21 AM
Commodity Market This Week: नए सप्ताह में अमेरिकी GDP, जॉब डेटा पर रहेगी कमोडिटी मार्केट की नजर
बीते सप्ताह WTI क्रूड ऑयल का दाम गिरकर 54.98 डॉलर प्रति बैरल पर तक चला गया।

बीते सप्ताह ग्लोबल मार्केट मोटे तौर पर पॉजिटिव नोट पर बंद हुए। मार्केट्स को अमेरिकी महंगाई के डेटा से सपोर्ट मिला, जो अनुमान से कम रही। इससे 2026 में कम इंटरेस्ट रेट्स का आउटलुक बेहतर हुआ और AI से जुड़े स्टॉक्स में रिकवरी हुई। करेंसी मार्केट में US डॉलर में मामूली रिकवरी हुई। यह दो महीने से ज्यादा के निचले लेवल 98 से लगभग 1 प्रतिशत बढ़ा और हफ्ते के आखिर में 0.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 98.7 पर बंद हुआ। यह रिकवरी US की ग्रोथ में नए भरोसे के बजाय जापानी येन में कमजोरी की वजह से ज्यादा रही।

बैंक ऑफ जापान के अपनी पॉलिसी रेट को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 30 सालों के हाई 0.75 प्रतिशत पर पहुंचा दिया। इससे येन पर दबाव आया। इससे डॉलर को इनडायरेक्टली सपोर्ट मिला। दूसरी तरफ, यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने लगातार चौथी मीटिंग में ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि बैंक ऑफ इंग्लैंड ने अपनी पॉलिसी रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती करके इसे 3.75 प्रतिशत कर दिया।

नया शुरू होने वाला सप्ताह कारोबारी लिहाज से छोटा है क्योंकि 25 दिसंबर को क्रिसमस की छु​ट्टी है। इसलिए कमोडिटीज की कीमतों में उतार-चढ़ाव कम हो सकता है। नए हफ्ते में कुछ ही इकोनॉमिक डेटा जारी होने वाले हैं, खासकर अमेरिकी GDP, ADP एंप्लॉयमेंट डेटा और बेरोजगारी के वीकली दावों का डेटा। कमोडिटी मार्केट की इन आंकड़ों पर पैनी नजर रहेगी क्योंकि इन्हीं के बेसिस पर मार्केट की चाल तय होगी।

बीते सप्ताह सोने और चांदी की स्थिति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें