बीते सप्ताह ग्लोबल मार्केट मोटे तौर पर पॉजिटिव नोट पर बंद हुए। मार्केट्स को अमेरिकी महंगाई के डेटा से सपोर्ट मिला, जो अनुमान से कम रही। इससे 2026 में कम इंटरेस्ट रेट्स का आउटलुक बेहतर हुआ और AI से जुड़े स्टॉक्स में रिकवरी हुई। करेंसी मार्केट में US डॉलर में मामूली रिकवरी हुई। यह दो महीने से ज्यादा के निचले लेवल 98 से लगभग 1 प्रतिशत बढ़ा और हफ्ते के आखिर में 0.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 98.7 पर बंद हुआ। यह रिकवरी US की ग्रोथ में नए भरोसे के बजाय जापानी येन में कमजोरी की वजह से ज्यादा रही।
