पश्चिम बंगाल के चर्चित हांसखाली नाबालिग सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में आखिरकार न्यायालय ने फैसला सुना दिया है। मंगलवार (23 दिसंबर) को राणाघाट की अतिरिक्त जिला न्यायालय ने इस मामले में तीन मुख्य आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। बता दे कि इससे एक दिन पहले, सोमवार को अदालत ने कुल नौ आरोपियों को दोषी करार दिया था।
