Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी GPT Infraprojects Limited को North Eastern Railway से ₹199.2 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी ने 23 दिसंबर को एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि यह कॉन्ट्रैक्ट रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ा है। इससे एक दिन पहले कंपनी को National Highways Authority of India (NHAI) से ₹670 करोड़ का रोड प्रोजेक्ट मिला था।
