Get App

Stock in Focus: दो दिन में सरकार से मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, इंफ्रा कंपनी के शेयरों में दिख सकती है बड़ी हलचल

Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को दो दिन में रेलवे और NHAI से कुल करीब ₹870 करोड़ के बड़े ऑर्डर मिले हैं। इससे कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत हुई है। लगातार सरकारी प्रोजेक्ट मिलने से शेयरों में हलचल की उम्मीद है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 23, 2025 पर 11:08 PM
Stock in Focus: दो दिन में सरकार से मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, इंफ्रा कंपनी के शेयरों में दिख सकती है बड़ी हलचल
GPT Infraprojects के शेयर मंगलवार को NSE पर 2.48 प्रतिशत की तेजी के साथ ₹111 पर बंद हुए थे।

Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी GPT Infraprojects Limited को North Eastern Railway से ₹199.2 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी ने 23 दिसंबर को एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि यह कॉन्ट्रैक्ट रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ा है। इससे एक दिन पहले कंपनी को National Highways Authority of India (NHAI) से ₹670 करोड़ का रोड प्रोजेक्ट मिला था।

रेलवे ब्रिज निर्माण का बड़ा प्रोजेक्ट

यह ऑर्डर राप्ती नदी पर दो बड़े रेलवे पुलों के निर्माण से जुड़ा है। इसके तहत सब-स्ट्रक्चर का निर्माण, सुपर-स्ट्रक्चर की फैब्रिकेशन और लॉन्चिंग का काम किया जाएगा। दोनों पुलों में 61 मीटर के 10-10 स्पैन होंगे और ये RDSO के 25 टन एक्सल लोड स्टैंडर्ड के अनुसार डबल-लाइन रेलवे ट्रैफिक को सपोर्ट करेंगे।

उत्तर प्रदेश की नई रेलवे लाइन का हिस्सा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें