Stocks in Focus: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric Mobility Limited) ने मंगलवार को अहम जानकारी साझा की। भाविश अग्रवाल के मालिकाना हक वाली कंपनी ने बताया कि उसकी सब्सिडियरी ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (OET) ने ₹100 करोड़ की Optionally Convertible Redeemable Preference Shares (OCRPS) के अलॉटमेंट को मंजूरी दे दी है। इसके तहत कुल 10 करोड़ OCRPS जारी की गई हैं। ये पैसे ओला इलेक्ट्रिक की बैटरी सब्सिडियरी में निवेश किए जाएंगे।
