Get App

Stocks in Focus: ओला इलेक्ट्रिक ने किया ₹100 करोड़ का नया निवेश, जानिए कहां से आया पैसा

Stocks in Focus: ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी बैटरी सब्सिडियरी में ₹100 करोड़ का निवेश किया है। यह फंड OCRPS के जरिए ग्रुप के भीतर डाला गया है। जानिए कंपनी को ये पैसा कहां से मिला और इसका इस्तेमाल इस तरह क्यों किया जा रहा है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 23, 2025 पर 9:14 PM
Stocks in Focus: ओला इलेक्ट्रिक ने किया ₹100 करोड़ का नया निवेश, जानिए कहां से आया पैसा
Ola Electric Mobility Limited के शेयर मंगलवार को NSE पर 0.08% की मामूली बढ़त के साथ ₹34.67 पर बंद हुए।

Stocks in Focus: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric Mobility Limited) ने मंगलवार को अहम जानकारी साझा की। भाविश अग्रवाल के मालिकाना हक वाली कंपनी ने बताया कि उसकी सब्सिडियरी ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (OET) ने ₹100 करोड़ की Optionally Convertible Redeemable Preference Shares (OCRPS) के अलॉटमेंट को मंजूरी दे दी है। इसके तहत कुल 10 करोड़ OCRPS जारी की गई हैं। ये पैसे ओला इलेक्ट्रिक की बैटरी सब्सिडियरी में निवेश किए जाएंगे।

OCRPS क्या होते हैं

Optionally Convertible Redeemable Preference Shares (OCRPS) ऐसे प्रेफरेंस शेयर होते हैं। इसका सीधा मतलब यह है कि कंपनी ने ऐसा पैसा जुटाया है जिसे वह अभी कर्ज की तरह इस्तेमाल कर सकती है और बाद में जरूरत पड़ने पर शेयर में बदल सकती है या वापस लौटा सकती है।

यानी इस फंडिंग से अभी कंपनी के इक्विटी शेयर तुरंत नहीं बढ़ते, इसलिए प्रमोटर्स की हिस्सेदारी पर तत्काल असर नहीं पड़ता। भविष्य में अगर कंपनी चाहे या तय शर्तें पूरी हों, तो इन प्रेफरेंस शेयरों को इक्विटी में बदला जा सकता है। अगर कन्वर्जन नहीं किया गया, तो तय समय पर कंपनी यह पैसा रिडीम करके लौटा भी सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें