Get App

Suzlon Energy Share: सुजलॉन का बिजनेस मजबूत, फिर शेयरों में तेजी क्यों नहीं? ब्रोकरेज ने बताई बड़ी वजह

Suzlon Energy Share: सुजलॉन का बिजनेस मॉडल मजबूत है। लेकिन, कुछ रिस्क के कारण शेयर में शॉर्ट टर्म में तेजी की संभावना सीमित है। Ventura ने Hold रेटिंग दी है, जबकि कुछ ब्रोकरेज अब भी लंबी अवधि में भरोसा जता रहे हैं। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 23, 2025 पर 6:55 PM
Suzlon Energy Share: सुजलॉन का बिजनेस मजबूत, फिर शेयरों में तेजी क्यों नहीं? ब्रोकरेज ने बताई बड़ी वजह
Ventura ने Suzlon पर ‘Hold’ रेटिंग दी है। इसने 56 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है।

Suzlon Energy Share: घरेलू ब्रोकरेज फर्म Ventura Securities ने Suzlon Energy Ltd. को लेकर अपनी नई रिपोर्ट साझा की है। Ventura का मानना है कि Suzlon एक मजबूत और टिकाऊ विंड एनर्जी कंपनी है, लेकिन मौजूदा वैल्यूएशन पर निकट अवधि में अपसाइड सीमित नजर आता है।

ब्रोकरेज के मुताबिक, ऊंचे स्तरों पर एक्जीक्यूशन से जुड़े जोखिम निवेशकों की धारणा को कमजोर कर सकते हैं। साथ ही, स्टॉक के ज्यादातर पॉजिटिव फैक्टर्स पहले ही कीमत में शामिल हो चुके हैं।

स्थिर कमाई, लेकिन वर्किंग कैपिटल की चुनौती

Ventura के मुताबिक, Suzlon का ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस (OMS) बिजनेस कंपनी की बड़ी ताकत है। यह बिजनेस 15.1 GW की एसेट्स को मैनेज करता है। इससे कंपनी को स्थिर रेवेन्यू मिलता है। FY26 में इसमें ग्रोथ की उम्मीद भी जताई गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें