पब्लिक सेक्टर के इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) में सरकार की हिस्सेदारी ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के बाद 2.17 प्रतिशत घटकर 92.44 प्रतिशत रह गई है। सरकार 16 दिसंबर 2025 को 38.51 करोड़ (38,51,31,796) शेयरों के बेस ऑफर साइज के साथ OFS लाई थी। इसमें अतिरिक्त 19.25 करोड़ (19,25,65,898) शेयर बेचने का विकल्प भी था और इसका इस्तेमाल किया गया। OFS 18 दिसंबर को बंद हुआ।
