Get App

Stock Market This Week: इस हफ्ते US GDP, FII के रुख समेत इन अहम फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल

घरेलू स्तर पर बाजार इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के आंकड़ों के साथ ही बैंक ऋण वृद्धि, जमा वृद्धि और विदेशी मुद्रा भंडार से जुड़े आंकड़ों पर नजर रखेंगे। शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुद्ध रूप से 1,830.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 21, 2025 पर 4:12 PM
Stock Market This Week: इस हफ्ते US GDP, FII के रुख समेत इन अहम फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल
शुक्रवार को सेंसेक्स 447.55 अंक चढ़कर 84,929.36 पर बंद हुआ।

घरेलू शेयर बाजार 4 दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार, 19 दिसंबर को बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिका में नवंबर के खुदरा महंगाई आंकड़े उम्मीद से कम रहने से फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में आगे और कटौती की उम्मीद मजबूत हुई है। इससे निवेशकों का रुझान शेयरों की ओर बढ़ा। शुक्रवार को सेंसेक्स 447.55 अंक या 0.53 प्रतिशत चढ़कर 84,929.36 पर बंद हुआ। निफ्टी 150.85 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,966.40 पर बंद हुआ।

वीकली बेसिस पर सेंसेक्स में कुल 338.3 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट रही, जबकि निफ्टी को 80.55 अंक या 0.30 प्रतिशत का नुकसान हुआ। नए सप्ताह में बाजार की चाल किन फैक्टर्स के बेसिस पर तय होगी, आइए जानते हैं...

घरेलू आर्थिक आंकड़े

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा का कहना है, 'इस सप्ताह साल के आखिरी त्योहार क्रिसमस के चलते कारोबार सीमित रह सकता है। घरेलू स्तर पर बाजार इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के आंकड़ों के साथ ही बैंक ऋण वृद्धि, जमा वृद्धि और विदेशी मुद्रा भंडार से जुड़े आंकड़ों पर नजर रखेंगे।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें