Get App

RBI ने रुपये को गिरने से बचाने के लिए अक्तूबर में बेचे थे 11.88 अरब डॉलर

अक्तूबर में डॉलर के मुकाबले रुपया 87-88 की रेंज में था। इसके बाद रुपये में गिरावट शुरू हो गई। इसमें फॉरेन इनवेस्टर्स की इंडियन मार्केट्स में बिकवाली का हाथ है। पिछले हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर 91 के पार चला गया था। उसके बाद आरबीआई को इसे और गिरने से बचाने के लिए हस्तक्षेप करने को मजबूर होना पड़ा

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Dec 22, 2025 पर 10:57 PM
RBI ने रुपये को गिरने से बचाने के लिए अक्तूबर में बेचे थे 11.88 अरब डॉलर
इस साल अब तक डॉलर के मुकाबले रुपये में 4.7 फीसदी गिरावट आई है।

आरबीआई ने रुपये में भारी उतार-चढ़ाव के बीच अक्तूबर में शुद्ध रूप से 11.88 अरब डॉलर की बिकवाली की। यह दिसंबर 2024 के बाद किसी एक महीने में डॉलर की सबसे ज्यादा बिकवाली है। सितंबर में केंद्रीय बैंक ने शुद्ध रूप से 7.9 अरब के डॉलर बेचे थे।

अक्टूबर में खरीदारी से ज्यादा डॉलर की बिकवाली 

अक्तूबर में फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में आरबीआई की डॉलर की बिकवाली से रुपये को सहारा देने की केंद्रीय बैंक की कोशिशों का पता चलता है। आरबीआई ने अपने मंथली बुलेटिन में कहा है कि उसने अक्तूबर में 17.69 अरब डॉलर खरीदे, जबकि 29.56 अरब डॉलर की बिकवाली की।

अक्टूबर में रुपया डॉलर के मुकाबले 87-88 की रेंज में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें