टॉप 10 कंपनियों में से 6 का m-cap ₹75257 करोड़ बढ़ा, किसे हुआ सबसे ज्यादा फायदा

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर रही। मार्केट कैप 12,314.55 करोड़ रुपये बढ़कर 21,17,967.29 करोड़ रुपये हो गया। टाटा ग्रुप की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप 22,594.96 करोड़ रुपये बढ़ गया

अपडेटेड Dec 21, 2025 पर 3:31 PM
Story continues below Advertisement
HDFC Bank का मार्केट कैप 21,920.08 करोड़ रुपये घटकर 15,16,638.63 करोड़ रुपये रह गया।

देश की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप (m-cap) पिछले सप्ताह 75,256.97 करोड़ रुपये बढ़ गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इंफोसिस को सबसे अधिक फायदा हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 338.3 अंक या 0.39 प्रतिशत गिरा। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस और लार्सन एंड टुब्रो फायदे में रहे। दूसरी ओर HDFC Bank, ICICI Bank, बजाज फाइनेंस और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में गिरावट आई।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप 22,594.96 करोड़ रुपये बढ़कर 11,87,673.41 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप 16,971.64 करोड़ रुपये बढ़कर 6,81,192.22 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 15,922.81 करोड़ रुपये बढ़कर 9,04,738.98 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 12,314.55 करोड़ रुपये बढ़कर 21,17,967.29 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 7,384.23 करोड़ रुपये बढ़कर 11,95,332.34 करोड़ रुपये और लार्सन एंड टुब्रो का मार्केट कैप 68.78 करोड़ रुपये बढ़कर 5,60,439.16 करोड़ रुपये हो गया।

बाकी 4 कंपनियों को कितना नुकसान


दूसरी ओर HDFC Bank का मार्केट कैप 21,920.08 करोड़ रुपये घटकर 15,16,638.63 करोड़ रुपये रह गया। LIC का करोड़ रुपये घटकर 9,614 करोड़ रुपये घटकर 5,39,206.05 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 8,427.61 करोड़ रुपये घटकर 9,68,240.54 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 5,880.25 करोड़ रुपये घटकर 6,27,226.44 करोड़ रुपये रह गया।

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर रही। उसके बाद HDFC Bank, भारती एयरटेल, TCS, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो और LIC रहीं।

UltraTech Cement को ₹782 करोड़ का टैक्स नोटिस, सोमवार को टूट सकता है शेयर

नए सप्ताह में 22 दिसंबर को BSE SME पर Neptune Logitek लिस्ट हो सकती है। मेनबोर्ड सेगमेंट में 23 दिसंबर को BSE, NSE पर KSH International के शेयर अपनी शुरुआत कर सकते हैं। 24 दिसंबर को BSE SME पर Global Ocean Logistics और NSE SME पर MARC Technocrats की लिस्टिंग हो सकती है। 26 दिसंबर को BSE SME पर Phytochem Remedies लिस्ट हो सकती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।