Get App

Meesho Share Price: दो दिन में 14% टूटा स्टॉक, क्या ये है 'गिरावट में खरीदारी' का मौका?

Meesho Share Price: ई-कॉमर्स कंपनी मीशो का शेयर दो दिन में 14 प्रतिशत टूट गया है। रिकॉर्ड हाई के बाद मुनाफावसूली तेज हुई है। एक्सपर्ट्स से जानिए कि क्या ये गिरावट में खरीदारी का मौका है या एंट्री के लिए अभी इंतजार करना चाहिए।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 22, 2025 पर 11:08 PM
Meesho Share Price: दो दिन में 14% टूटा स्टॉक, क्या ये है 'गिरावट में खरीदारी' का मौका?
Meesho का शेयर सोमवार को 10 प्रतिशत गिरकर 202.05 रुपये पर बंद हुआ।

Meesho Share Price: ई-कॉमर्स कंपनी Meesho के शेयरों में सोमवार, 22 दिसंबर को जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। महीने की शुरुआत में आई तेज रैली के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी, जिससे शेयर लगातार दूसरे सत्र में दबाव में रहा।

शुक्रवार को Meesho का शेयर 254.65 रुपये के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था, लेकिन इसके तुरंत बाद बिकवाली हावी हो गई। सोमवार के कारोबार में शेयर 10 प्रतिशत गिरकर 202.05 रुपये पर आ गया और लोअर सर्किट लग गया। बीते दो सत्रों में कुल मिलाकर शेयर में 14 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है।

IPO के बाद शानदार रैली, अब करेक्शन का दौर

Meesho का IPO 10 दिसंबर को शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था। इसका इश्यू प्राइस 111 रुपये था। इस शेयर ने 46 प्रतिशत प्रीमियम के साथ धमाकेदार शुरुआत की थी। इसके बाद लगातार तेजी बनी रही। एक समय यह ऑफर प्राइस से करीब 53 प्रतिशत ऊपर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें