BPSC 70th CCE Interview: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के साक्षात्कार के पहले चरण का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके अनुसार पहले चरण के इंटरव्यू 21 जनवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 के बीच आयोजित किए जाएंगे। परीक्षा में सफल उम्मीदवार इस चरण में शामिल होंगे। ये उम्मीदवार पहले चरण का विस्तृत कार्यक्रम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। बता दें, बीपीएससी की 70वीं सीसीई की मुख्य परीक्षा में 5401 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए थे। अब ये सभी उम्मीदवार आयोग के साक्षात्कार के योग्य हैं। यह परीक्षा 25 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 के बीच पटना के 32 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 20,034 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 5,401 उम्मीदवारों को साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए सफल घोषित किया गया है।
