Indian Navy recruitment 2026: भारतीय नौसेना में अधिकारी बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छा मौका है। भारतीय नौसेना ने जेईई परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों के लिए विशेष भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए चयनित उम्मीदवारों को इंडियन नेवी में सीधे परमानेंट कमीशंड ऑफिसर बनने का मौका मिलेगा। भारतीय नौसेना की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जेईई मेन परीक्षा के स्कोर के आधार पर एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए उन्हें कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को नौसेना के प्रतिष्ठित इंडियन नेवल एकेडमी एझिमाला में चार का बीटेक कोर्स करने का अवसर मिलेगा और वो बीटेक कैडेट एंट्री स्कीम के तहत परमानेंट कमीशंड ऑफिसर बनेंगे।
यह भर्ती एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच के लिए निकाली गई है, जिसमें कुल 44 पद भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। आवेदन की शुरुआत 3 जनवरी 2026 से हो चुकी है, जबकि आखिरी तारीख 19 जनवरी 2026 तय की गई है।
योग्यता और उम्र सीमा की जानकारी
योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (PCM) विषयों में कम से कम 70% अंकों के साथ पास की हो। इसके अलावा इंग्लिश में न्यूनतम 50% अंक होना जरूरी है। साथ ही अभ्यर्थी ने JEE (Main) 2025 परीक्षा दी हो। एनटीए द्वारा जारी की गई कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के जरिए ही अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। साक्षात्कार बैंगलुरु/ भोपाल/ कोलकाता/विशाखापत्तनम में मार्च 2026 में लिए जाएंगे।
इस भर्ती में किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। उम्मीदवारों को जेईई मेन 2025 की कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों को मार्च 2026 में एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो बैंगलुरु, भोपाल, कोलकाता और विशाखापत्तनम में आयोजित होंगे।