Indian Navy recruitment 2026: भारतीय नौसेना में बीटेक पास के लिए निकली विशेष भर्ती, बिना परीक्षा बनें अधिकारी

Indian Navy recruitment 2026: भारतीय नौसेना जेईई परीक्षा दे चुके महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए विशेष भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इस भर्ती प्रक्रिया की खास बात ये है कि इसके लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। चयनित उम्मीदवार परमानेंट कमीशंड ऑफिसर बन सकेंगे।

अपडेटेड Jan 05, 2026 पर 1:16 PM
Story continues below Advertisement
आवेदन की शुरुआत 3 जनवरी 2026 से हो चुकी है, आखिरी तारीख 19 जनवरी 2026 है।

Indian Navy recruitment 2026: भारतीय नौसेना में अधिकारी बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छा मौका है। भारतीय नौसेना ने जेईई परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों के लिए विशेष भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए चयनित उम्मीदवारों को इंडियन नेवी में सीधे परमानेंट कमीशंड ऑफिसर बनने का मौका मिलेगा। भारतीय नौसेना की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जेईई मेन परीक्षा के स्कोर के आधार पर एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए उन्हें कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को नौसेना के प्रतिष्ठित इंडियन नेवल एकेडमी एझिमाला में चार का बीटेक कोर्स करने का अवसर मिलेगा और वो बीटेक कैडेट एंट्री स्कीम के तहत परमानेंट कमीशंड ऑफिसर बनेंगे।

आवेदन की तारीख

यह भर्ती एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच के लिए निकाली गई है, जिसमें कुल 44 पद भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। आवेदन की शुरुआत 3 जनवरी 2026 से हो चुकी है, जबकि आखिरी तारीख 19 जनवरी 2026 तय की गई है।

योग्यता और उम्र सीमा की जानकारी

योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (PCM) विषयों में कम से कम 70% अंकों के साथ पास की हो। इसके अलावा इंग्लिश में न्यूनतम 50% अंक होना जरूरी है। साथ ही अभ्यर्थी ने JEE (Main) 2025 परीक्षा दी हो। एनटीए द्वारा जारी की गई कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के जरिए ही अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। साक्षात्कार बैंगलुरु/ भोपाल/ कोलकाता/विशाखापत्तनम में मार्च 2026 में लिए जाएंगे।

चयन की प्रक्रिया क्या है?


इस भर्ती में किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। उम्मीदवारों को जेईई मेन 2025 की कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों को मार्च 2026 में एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो बैंगलुरु, भोपाल, कोलकाता और विशाखापत्तनम में आयोजित होंगे।

आवेदन कैसे करें?

  • इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।
  • होमेपेज पर Indian Navy Btech Entry Scheme में Apply Online का लिंक मिलेगा।
  • अपनी सामान्य जानकारियों के जरिए रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद वेबसाइट पर लॉगइन करके आवेदन करें।
  • मांगी जा रही जानकारी को ध्यान से भर दें।
  • अपना नाम, जन्मतिथि, कैटेगिरी, 12वीं के अंक, जेईई स्कोर जैसी सभी डिटेल्स सर्टिफिकेट्स के मुताबिक भरें।
  • अपना लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर स्कैन करें और मांगे गए साइज में अपलोड कर दें।
  • फॉर्म प्रीव्यू चेक करने के बाद आवेदन पत्र फाइनल सबमिट कर दें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

MPPSC PCS Vacancy 2026: एमपी PCS भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगा आवेदन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।