MPPSC PCS Vacancy 2026: एमपी PCS भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगा आवेदन

MPPSC ने स्टेट सर्विस एग्जामिनेशन (SSE) 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के जरिए मध्य प्रदेश सरकार के ग्रुप A और ग्रुप B के कुल 155 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिनमें प्रशासनिक और इससे जुड़ी सेवाएं शामिल हैं

अपडेटेड Jan 04, 2026 पर 9:08 PM
Story continues below Advertisement
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) का एग्जाम कई चरणों में होती है

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने स्टेट सर्विस एग्जामिनेशन (SSE) 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत मध्य प्रदेश सरकार के ग्रुप A और ग्रुप B पदों को भरा जाएगा, जिनमें प्रशासनिक और संबंधित सेवाओं के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा। इस प्रक्रिया के जरिए कुल 155 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने स्टेट सर्विस एग्जामिनेशन (SSE) 2025 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव का मकसद मध्य प्रदेश सरकार में ग्रुप A और ग्रुप B दोनों पदों को भरना है, जिसमें राज्य भर में जरूरी एडमिनिस्ट्रेटिव और उससे जुड़ी सेवाओं के लिए काबिल उम्मीदवारों को चुना जाएगा। इस पहल के ज़रिए कुल 155 पद भरे जाएंगे।

कब से शुरू होगा आवेदन


ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू होगी। उम्मीदवार 19 फरवरी दोपहर तक अपना फॉर्म भर सकते हैं। अगर आवेदन में कोई गलती रह जाती है, तो उसे सुधारने के लिए 20 फरवरी से 27 फरवरी तक करेक्शन का मौका मिलेगा। प्रारंभिक परीक्षा 22 मार्च को आयोजित की जाएगी, जबकि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 मार्च को जारी होने की संभावना है।

कितनी है आवेदन शुल्क

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) भर्ती के लिए सामान्य वर्ग और मध्य प्रदेश के बाहर के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, मध्य प्रदेश के डोमिसाइल वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये तय किया गया है।

कैसे होगा चयन प्रक्रिया

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) का एग्जाम कई चरणों में होती है। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होती है, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाते हैं। प्रीलिम्स में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। इसके बाद इंटरव्यू होता है। अंतिम चयन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर किया जाता है।

क्या है आवेदन करने की योग्यता

एजुकेशन योग्यता: उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है।

आयु सीमा: नॉन-यूनिफॉर्म्ड पदों के लिए उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। यूनिफॉर्म्ड पदों के लिए उम्र सीमा 21 से 33 साल रखी गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी।

कैसे करें इसमें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं। अगर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं है, तो ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें। इसके बाद लॉग इन करें और स्टेट सर्विस एप्लीकेशन फॉर्म 2026 भरें। मांगे गए डाक्युमेंट्स जैसे फोटो, पहचान पत्र और सिग्नेचर अपलोड करें। फिर एग्जाम शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें। भविष्य के लिए आवेदन की एक कॉपी सेव करके रख लें।

MPPSC Assistant Professor Recruitment: असिस्टेंट प्रोफेसर के 949 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।