NABARD Vacancy 2025: बिना परीक्षा नौकरी और बढ़िया सैलरी, नाबार्ड में आवेदन की आखिरी तारीख है पास

NABARD Vacancy 2025: देश के प्रमुख वित्तीय संस्थान में से एक नाबार्ड में 44 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन चल रहे हैं। इन पदों पर युवा पेशेवरों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 12 जनवरी 2026 तक आवेदन किया जा सकता है।

अपडेटेड Jan 03, 2026 पर 2:04 PM
Story continues below Advertisement
आधिकारिक वेबसाइट पर 12 जनवरी 2026 तक आवेदन किया जा सकता है।

NABARD Vacancy 2025: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) को देश के प्रमुख वित्तीय संस्थान में से एक जाना जाता है। ऐसे संस्थान और वित्तीय क्षेत्र में अगर आप भी नौकरी की इच्छा रखते हैं, तो ये आपके लिए जरूर अपडेट है। नाबार्ड ने भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की है, जिसके तहत युवा पेशेवरों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। खास बात ये है कि इन पदों पर चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।

इन पदों पर भर्ती के लिए नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए जिन लोगों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, मगर पंजीकरण कराने के इच्छुक हैं, उन्हें अब और देर नहीं करना चाहिए। नाबार्ड की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन की आखिरी तारीख अब पास आ चुकी है। इसके लिए पंजीकरण 12 जनवरी 2026 के बाद बंद हो जाएंगे।

पदों की जानकारी

यह भर्ती डेटा साइंस, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डेवलपमेंट मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग, फाइनेंस, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग समेत 14 क्षेत्रों के लिए है। अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण जानकारी

भर्ती निकाय : राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD)


पद का नाम : यंग प्रोफेशनल

पदों की संख्या : 44

ऑफिशियल वेबसाइट : www.nabard.org

रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख : 26 दिसंबर 2025

आवेदन की आखिरी तारीख : 12 जनवरी 2026

आयुसीमा : 21-30 वर्ष तक

सैलरी/स्टाइपेंड : 70,000/-

चयन प्रक्रिया : एप्लिकेशन स्क्रीनिंग, इंटरव्यू (कोई एग्जाम नहीं होगा)

प्रोग्राम की अवधि : 1 साल, जिसे अधिकतम 3 साल के लिए एक्सटेंड किया जा सकता है।

एप्लिकेशन फीस : 150 रुपये

योग्यता

शैक्षिक योग्यता : युवा पेशेवर क्षेत्र के लिए पद अनुसार अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है। इकोनॉमिक्स के लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री इकोनॉमिक्स/फाइनेंशियल इकोनॉमिक्स/स्टेटिस्टिक्स/डाटा साइंस/फाइनेंस/पब्लिक पॉलिसी में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ की हो। साइबर सिक्योरिटी के लिए कंप्यूटर साइंस/आईटी/साइबर सिक्योरिटी/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कंप्यूटर साइंस/आईटी/साइबर सिक्योरिटी/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री हो। ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए डिजिटल मीडिया/मल्टीमीडिया/ग्राफिक डिजाइनिंग वाले अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थी जिस भी फील्ड में जॉब पाना चाहते हैं, उसकी योग्यता भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

आयुसीमा : आवेदकों की उम्र 1 नवंबर 2025 को 21 से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थियों की जन्मतिथि 1 नवंबर 1995 से पहले और 1 नवंबर 2004 के बाद की न हो।

इस तरह करें आवेदन

  • नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर जाएं।
  • होमपेज पर करियर नोटिस के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब Apply Online पर क्लिक करने पर नई स्क्रीन खुल जाएगी।
  • यहां अपना नाम, कॉन्टेक्ट डिटेल्स, ईमेल आईडी की डिटेल्स भरकर प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड क्रिएट करें।
  • एप्लिकेशन रजिस्ट्रेशन के जरिए वेबसाइट पर लॉगइन करें और फॉर्म को पूरा भरें।
  • अपना नाम, पिता का नाम/पति का नाम, जन्मतिथि, मार्कशीट, कैटेगिरी सभी की जानकारियां ध्यान से भर दें।
  • निर्देशानुसार फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे।
  • फॉर्म पूरा भरने के बाद एप्लिकेशन फीस भरें और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।

ICSI CSEET January 2026 Admit Card: 10 जनवरी को परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, इस तरह से करें डाउनलोड

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।