MPPSC Assistant Professor Recruitment: असिस्टेंट प्रोफेसर के 949 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2026 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत मध्य प्रदेश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में कुल 949 असिस्टेंट प्रोफेसर पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार आवेदन शुरू होने के बाद MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे

अपडेटेड Jan 03, 2026 पर 9:55 PM
Story continues below Advertisement
949 पदों पर ये भर्तियां अलग-अलग विषयों और श्रेणियों के लिए होंगी

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2026 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के जरिए मध्य प्रदेश के अलग-अलग हायर एजुकेशन संस्थानों में शिक्षकों के पद भरे जाएंगे। एलिजिबल कैंडिडेट एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने के बाद इसमें आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 949 पदों पर भर्ती की घोषणा की है।

इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 27 फरवरी, 2026 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मार्च, 2026 निर्धारित की गई है। 949 पदों पर ये भर्तियां अलग-अलग विषयों और श्रेणियों के लिए होंगी, जिनमें आर्ट्स, कॉमर्स, सोशल साइंस और साइंस स्ट्रीम के विषय शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया में राज्य सरकार के नियमों के तहत जनरल, SC, ST, OBC और EWS वर्गों के लिए आरक्षण का लाभ भी दिया जाएगा।

किस सब्जेक्ट मे होगी कितनी भर्ती


कुल 949 पदों में सबसे ज्यादा भर्तियां केमिस्ट्री विषय में की जाएंगी, जहां 160 पद हैं। इसके बाद फिजिक्स में 145 और कॉमर्स में 94 पद रखे गए हैं। इकोनॉमिक्स के लिए 84 वैकेंसी हैं, जबकि हिस्ट्री में 77 और ज्योग्राफी में 74 पद तय किए गए हैं। वहीं भाषा विषयों की बात करें तो हिंदी में 57 और इंग्लिश में 56 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, लॉ, जियोलॉजी, संस्कृत और योगिक साइंस जैसे अन्य विषय भी शामिल किए गए हैं।

कैसे करें इसके लिए आवेदन

एप्लिकेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद योग्य उम्मीदवार मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें, सभी जरूरी जानकारी सही-सही भरें, मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और तय समय से पहले अपना आवेदन जमा कर दें, ताकि किसी तरह की गलती या देरी न हो।

आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े

उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए विषय-वार और श्रेणी-वार पदों का पूरा विवरण ध्यान से देखने की सलाह दी गई है। साथ ही अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार किए बिना समय रहते अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें, ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन जमा करने के बाद भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म और भुगतान की रसीद की एक कॉपी सुरक्षित रख लें, ताकि आगे जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।