Get App

Groww Share Price: आईपीओ के बाद 72% चढ़ा शेयर, अब खरीदें, बेचें या होल्ड करें? जानिए एक्सपर्ट और चार्ट से

Groww Share Price: दिग्गज स्टॉक ब्रोकिंग फर्म Groww का शेयर IPO के बाद 72 प्रतिशत चढ़ चुका है। Jefferies जैसे ब्रोकरेज भी स्टॉक पर बुलिश हैं। टेक्निकल चार्ट भी खास संकेत दे रहे हैं। जानिए Groww के शेयरों को निवेशक Buy करें या Sell या फिर Hold।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 22, 2025 पर 10:42 PM
Groww Share Price: आईपीओ के बाद 72% चढ़ा शेयर, अब खरीदें, बेचें या होल्ड करें? जानिए एक्सपर्ट और चार्ट से
Jefferies ने Groww के लिए 180 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Groww Share Price: दिग्गज स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी Groww के शेयरों में सोमवार को करीब 6.5 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। यह उछाल तब आया, जब विदेशी ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने कंपनी पर कवरेज शुरू करते हुए शेयर पर पॉजिटिव नजरिया रखा। ब्रोकरेज ने Groww के ब्रोकिंग बिजनेस, नए इनिशिएटिव्स और मार्जिन बढ़ने की संभावनाओं को मजबूत बताया है।

हालांकि, आखिरी के कुछ मिनटों में भारी मुनाफावसूली के चलते Groww का शेयर 1.62% की बढ़त के साथ 163.48 रुपये पर बंद हुआ।

Groww के लिए Jefferies का टारगेट

Jefferies ने Groww के लिए 180 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस से करीब 12 प्रतिशत ऊपर है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास ऐसे कई ग्रोथ ड्राइवर्स हैं, जिनकी मदद से FY26 से FY28 के दौरान EPS में करीब 35 प्रतिशत CAGR हासिल किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें