West Bengal Elections 2026: पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। भरतपुर के विधायक और TMC के बागी नेता हुमायूं कबीर ने सोमवार (22 दिसंबर) को अपनी पार्टी 'जनता उन्नयन पार्टी (JUP)' का ऐलान कर दिया। साथ ही कई उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए। इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भी जमकर हमला बोला। इससे राज्य की राजनीति में नई हलचल पैदा हो गई है।
