Get App

'देखते हैं तुम कितने बड़े पहलवान हो'; बंगाल चुनाव से पहले हुमायूं कबीर ने शुवेंदु अधिकारी को दी खुली चुनौती

West Bengal Elections 2026: पश्चिम बंगाल के भरतपुर से विधायक और TMC के बागी नेता हुमायूं कबीर ने सोमवार (22 दिसंबर) को अपनी पार्टी 'जनता उन्नयन पार्टी (JUP)' का ऐलान कर दिया। साथ ही कई उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए। इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भी जमकर हमला बोला

Suresh Kumarअपडेटेड Dec 22, 2025 पर 10:49 PM
'देखते हैं तुम कितने बड़े पहलवान हो'; बंगाल चुनाव से पहले हुमायूं कबीर ने शुवेंदु अधिकारी को दी खुली चुनौती
West Bengal Elections 2026: हुमायूं कबीर ने बंगाल की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है

West Bengal Elections 2026: पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। भरतपुर के विधायक और TMC के बागी नेता हुमायूं कबीर ने सोमवार (22 दिसंबर) को अपनी पार्टी 'जनता उन्नयन पार्टी (JUP)' का ऐलान कर दिया। साथ ही कई उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए। इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भी जमकर हमला बोला। इससे राज्य की राजनीति में नई हलचल पैदा हो गई है।

हुमायूं कबीर ने खुले मंच से BJP और विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी को चुनौती देते हुए कहा, "अगर मैं 200 सीटों पर चुनाव लड़ता हूं, तो 100 सीटें जीतूंगा।" इसके साथ ही उन्होंने कहा, "देखते हैं तुम कितने बड़े पहलवान हो। मुझ पर हाथ रखकर दिखाओ।" उनके इस बयान को सीधे तौर पर BJP को खुली चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।

इतना ही नहीं, हुमायूं कबीर ने मुसलमानों को लेकर राजनीति करने के आरोप में दोनों बड़ी पार्टियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को अक्सर 'दुधारू गाय' समझा जाता है। लेकिन सवाल यह है कि उन्हें बदले में क्या मिला। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा, "आपने कितने मुसलमानों को नौकरी दी? मुसलमान इतने मुर्ख नहीं है, वे अब शक्तिशाली मुकाम पर पहुंच गए है।"

वहीं, उन्होंने TMC के बाहरी नेताओं की भी आलोचना की। उन्होंने बंगाली पहचान के मुद्दे पर कटाक्ष करते हुए कहा, "आप बंगालियों की बात करते है, तो क्या कीर्ति आजाद, शत्रुघ्न सिन्हा या यूसुफ पठान बंगाली हैं?" इसके साथ ही पार्टी से निलंबित किए जाने पर भी उन्होंने ममता बनर्जी को घेरा। उन्होंने कहा, "ममता अब पहले जैसी नहीं रही।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें