बीते सप्ताह ICICI Prudential AMC समेत 15 कंपनियों ने की शेयर बाजार में एंट्री, 9 के शेयर IPO प्राइस से 45% तक ऊपर

ICICI Prudential AMC शेयर 19 दिसंबर को 20 प्रतिशत गेन के साथ लिस्ट हुआ था। Corona Remedies 15 दिसंबर को 38 प्रतिशत गेन के साथ लिस्ट हुई थी। 15 में से 10 कंपनियां SME सेगमेंट की थीं, जिनमें से 8 BSE SME पर लिस्ट हुईं

अपडेटेड Dec 20, 2025 पर 4:08 PM
Story continues below Advertisement
बीते सप्ताह मेनबोर्ड सेगमेंट में 5 कंपनियां लिस्ट हुई थीं।

बीते सप्ताह यानि कि 15-19 दिसंबर के बीच शेयर बाजार में 15 कंपनियों की लिस्टिंग हुई। इनमें से 5 कंपनियां मेनबोर्ड सेगमेंट की थीं, यानि कि इनके शेयर BSE, NSE पर लिस्ट हुए। बाकी की 10 कंपनियों में से 8 BSE SME पर और 2 NSE SME पर लिस्ट हुईं। 15 कंपनियों में से 9 ऐसी हैं, जिनके शेयर लिस्टिंग के बाद IPO प्राइस से 45 प्रतिशत तक ऊपर हैं। इनमें मेनबोर्ड सेगमेंट की कोरोना रेमेडीज और ICICI Prudential AMC भी शामिल हैं। आइए जानते हैं डिटेल...

मेनबोर्ड की लिस्टिंग

Wakefit Innovations: यह कंपनी 15 दिसंबर को BSE पर IPO प्राइस 195 रुपये के आसपास ही लिस्ट हुई थी। लेकिन इसका शुक्रवार का भाव 192.80 रुपये IPO प्राइस से 1 प्रतिशत कम है।


Corona Remedies: यह कंपनी 15 दिसंबर को 38 प्रतिशत गेन के साथ लिस्ट हुई थी। शुक्रवार को BSE पर भाव 1374.85 रुपये था। यह IPO प्राइस से 29 प्रतिशत ज्यादा है।

Nephrocare Health: शेयर शुक्रवार को BSE पर 449.85 रुपये पर बंद हुआ। यह IPO प्राइस 460 रुपये से 2 प्रतिशत कम है। शेयर 17 दिसंबर को 7 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था।

Park Medi World: शेयर 17 दिसंबर को 4 प्रतिशत गिरावट में लिस्ट हुआ था। शुक्रवार को BSE पर भाव 155.05 रुपये था। यह IPO प्राइस 162 रुपये से 4 प्रतिशत ही कम है।

ICICI Prudential AMC: शेयर 19 दिसंबर को 20 प्रतिशत गेन के साथ लिस्ट हुआ था। शुक्रवार को BSE पर शेयर का बंद भाव 2586.70 रुपये IPO प्राइस 2165 रुपये से 19.5 प्रतिशत ज्यादा है।

इक्विटी कैश सेगमेंट में अब ब्रोकर-लेवल पर 10 करोड़ ऑर्डर मैसेज रहेंगे फ्री, लिमिट क्रॉस होने पर BSE वसूलेगा चार्ज

SME सेगमेंट की लिस्टिंग

K.V. Toys India: शेयर 15 दिसंबर को BSE SME पर लगभग 34 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 320 रुपये पर लिस्ट हुआ। शुक्रवार, 19 दिसंबर को यह 321.90 रुपये पर बंद हुआ। यह भाव IPO प्राइस 239 रुपये से 34.6 प्रतिशत ज्यादा है।

Prodocs Solutions: यह कंपनी 15 दिसंबर को BSE SME पर 8.51% प्रीमियम के साथ 149.75 रुपये पर लिस्ट हुई। शुक्रवार को भाव 183.65 रुपये था। यह IPO प्राइस 138 रुपये से 33 प्रतिशत ज्यादा है।

Riddhi Display Equipments: 15 दिसंबर को BSE SME पर लिस्ट हुई इस कंपनी का शेयर IPO प्राइस 100 रुपये से 38 प्रतिशत नीचे है। शुक्रवार को शेयर का भाव 61.92 रुपये था। शेयर ने 80 रुपये के भाव पर शुरुआत की थी।

Unisem Agritech: शेयर IPO प्राइस 65 रुपये से 5 प्रतिशत ज्यादा पर है। शुक्रवार को कीमत 61.60 रुपये पर थी। 17 दिसंबर को BSE SME पर कंपनी की लिस्टिंग फ्लैट रही थी।

Shipwaves Online: 17 दिसंबर को शेयर की BSE SME पर लिस्टिंग फ्लैट रही। शुक्रवार को यह 10.29 रुपये पर था। यह कीमत IPO प्राइस 12 रुपये से 14 प्रतिशत कम है।

Pajson Agro India: शेयर 136.70 रुपये पर है। 18 दिसंबर को यह BSE SME पर 5 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। मौजूदा कीमत IPO प्राइस 118 रुपये से 16 प्रतिशत ज्यादा है।

HRS Aluglaze: शेयर IPO प्राइस 96 रुपये से लगभग 45 प्रतिशत ज्यादा पर है। शुक्रवार को शेयर 138.91 रुपये पर बंद हुआ। 18 दिसंबर को यह BSE SME पर 31 प्रतिशत गेन के साथ लिस्ट हुआ।

Stanbik Agro: 19 दिसंबर को शेयर BSE SME पर 6 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। शुक्रवार को शेयर 33.33 रुपये पर बंद हुआ। यह IPO प्राइस 30 रुपये से 11 प्रतिशत ज्यादा है।

Exim Routes: 19 दिसंबर को यह कंपनी NSE SME पर 25 प्रतिशत गेन के साथ लिस्ट हुई। शुक्रवार का शेयर भाव 115.50 रुपये इसके IPO प्राइस 88 रुपये से 31 प्रतिशत ज्यादा है।

Ashwini Container Movers: शेयर शुक्रवार को 140.25 रुपये पर बंद हुआ। यह भाव IPO प्राइस 142 रुपये से 1 प्रतिशत कम है। 19 दिसंबर को शेयर NSE SME पर 3.5 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।