Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी GPT Infraprojects Limited को North Eastern Railway से ₹199.2 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी ने 23 दिसंबर को एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि यह कॉन्ट्रैक्ट रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ा है। इससे एक दिन पहले कंपनी को National Highways Authority of India (NHAI) से ₹670 करोड़ का रोड प्रोजेक्ट मिला था।
रेलवे ब्रिज निर्माण का बड़ा प्रोजेक्ट
यह ऑर्डर राप्ती नदी पर दो बड़े रेलवे पुलों के निर्माण से जुड़ा है। इसके तहत सब-स्ट्रक्चर का निर्माण, सुपर-स्ट्रक्चर की फैब्रिकेशन और लॉन्चिंग का काम किया जाएगा। दोनों पुलों में 61 मीटर के 10-10 स्पैन होंगे और ये RDSO के 25 टन एक्सल लोड स्टैंडर्ड के अनुसार डबल-लाइन रेलवे ट्रैफिक को सपोर्ट करेंगे।
उत्तर प्रदेश की नई रेलवे लाइन का हिस्सा
यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश में खलीलाबाद से बहराइच के बीच विकसित की जा रही नई रेलवे लाइन का हिस्सा है। कंपनी के मुताबिक, इस पूरे काम को नियुक्ति की तारीख से 730 दिनों के भीतर पूरा किया जाना है। GPT Infraprojects ने यह भी साफ किया है कि यह ऑर्डर किसी घरेलू इकाई से मिला है और इसमें किसी तरह का रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन शामिल नहीं है।
NHAI प्रोजेक्ट में भी बड़ी सफलता
एक दिन पहले कंपनी ने बताया था कि वह National Highways Authority of India (NHAI) के ₹670 करोड़ के रोड प्रोजेक्ट में L1 बिडर बनकर उभरी है। यह प्रोजेक्ट GPT Infraprojects और ISCPPL के कंसोर्टियम (GPT–ISCPPL) के जरिए हासिल किया गया है।
इसमें राजस्थान के जोधपुर में महामंदिर से आखलिया चौराहा तक चार लेन के एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण शामिल है, जो कंपनी के हाईवे बिजनेस के लिए भी बड़ा बूस्ट माना जा रहा है।
GPT Infraprojects रेलवे सेक्टर पर फोकस करने वाली इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जिसे ब्रिज, रोड ओवरब्रिज और कंक्रीट स्लीपर निर्माण में खास विशेषज्ञता हासिल है। इस नए कॉन्ट्रैक्ट के बाद कंपनी का कुल ऑर्डर बुक करीब ₹4,655 करोड़ तक पहुंच गया है। FY26 में अब तक कंपनी को ₹1,759 करोड़ के नए ऑर्डर मिल चुके हैं।
GPT Infra के शेयरों का हाल
GPT Infraprojects के शेयर मंगलवार को NSE पर 2.48 प्रतिशत की तेजी के साथ ₹111 पर बंद हुए थे। पिछले 6 महीने में स्टॉक 10.48% गिरा है। वहीं, बीते 1 साल में शेयरों में 20% से अधिक की गिरावट आई है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।