Circuit Limit Changes: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange / BSE) ने बाजार में असामान्य ट्रेडिंग गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। एक्सचेंज ने 22 दिसंबर 2025 से 37 कंपनियों के शेयरों पर रिवाइज्ड प्राइस बैंड यानी सर्किट लिमिट लागू करने का ऐलान किया है। BSE के मुताबिक, इसका मकसद शेयरों में अचानक होने वाले तेज उतार-चढ़ाव को काबू में करना और निवेशकों को संभावित जोखिम से बचाना है।
