MCX Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज लगातार दूसरे दिन काफी रौनक रही। इस रौनक के बीच तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के शेयर तो 5% की तूफानी तेजी से नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। खरीदारी का जोर इतना अधिक रहा, दिन के आखिरी तक इसकी अधिकतर मजबूती बनी रही। इसे सेबी प्रमुख के बयान और गोल्ड-सिल्वर की ताबड़तोड़ तेजी से सपोर्ट मिला। इन दोनों ने मिलकर एमसीएक्स के शेयरों को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया और एनएसई पर यह 5.24% उछलकर ₹10,847.00 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में यह हल्का-सा नरम होकर 4.95% की बढ़त के साथ ₹10,817.00 पर बंद हुआ।
