Trump Announces: ट्रंप ने नौसेना के लिए नए 'बैटलशिप' बनाने की योजना का किया ऐलान
Trump Announces Golden Fleet | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नौसेना के लिए नए और बड़े युद्धपोत बनाने की योजना का एलान किया है। उन्होंने दावा किया कि यह अब तक का सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे ताकतवर युद्धपोत होगा। ट्रंप ने इस दावे को भी दोहराया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रोका।