बीएसई लिमिटेड के शेयरों पर 23 दिसंबर को दबाव दिखा। स्टॉक एक्सचेंज ने उस रिपोर्ट पर स्थिति स्पष्ट कर दी है, जिसमें कहा गया है कि बीएसई ज्यादा मंथली ऑप्शंस प्रोडक्ट्स लॉन्च करने के बारे में सोच रहा है। इकोनॉमिक टाइम्स ने 22 दिसंबर को खबर दी थी कि बीएसई डेरिवेटिव्स सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए और मंथली ऑप्शन प्रोडक्ट्स लॉन्च करने का प्लान बना रहा है।
