Get App

BSE ने नए मंथली इंडेक्स ऑप्शंस की शुरुआत पर स्थिति स्पष्ट की, शेयर फिसले

23 दिसंबर की सुबह बीएसई के इंडेक्स 2,778 रुपये पर खुले। कुछ देर बाद चढ़कर 2,795 रुपये पर पहुंच गए। उसके बाद शेयरों पर दबाव देखने को मिला। बाजार बंद होने के समय यह शेयर 1.44 फीसदी गिरकर 2,735 रुपये पर चल रहा था

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Dec 23, 2025 पर 2:46 PM
BSE ने नए मंथली इंडेक्स ऑप्शंस की शुरुआत पर स्थिति स्पष्ट की, शेयर फिसले
2025 में अब तक बीएसई का स्टॉक 56 फीसदी चढ़ा है।

बीएसई लिमिटेड के शेयरों पर 23 दिसंबर को दबाव दिखा। स्टॉक एक्सचेंज ने उस रिपोर्ट पर स्थिति स्पष्ट कर दी है, जिसमें कहा गया है कि बीएसई ज्यादा मंथली ऑप्शंस प्रोडक्ट्स लॉन्च करने के बारे में सोच रहा है। इकोनॉमिक टाइम्स ने 22 दिसंबर को खबर दी थी कि बीएसई डेरिवेटिव्स सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए और मंथली ऑप्शन प्रोडक्ट्स लॉन्च करने का प्लान बना रहा है।

खुलने के बाद शेयरों पर लगातार दबाव

23 दिसंबर की सुबह BSE के शेयर 2,778 रुपये पर खुले। कुछ देर बाद चढ़कर 2,795 रुपये पर पहुंच गए। उसके बाद शेयरों पर दबाव देखने को मिला। बाजार बंद होने के समय यह शेयर 1.44 फीसदी गिरकर 2,735 रुपये पर चल रहा था। बीते छह महीनों में यह स्टॉक करीब 1.5 फीसदी कमजोर हुआ है।

नए मंथली ऑप्शन प्रोडक्ट्स शुरू होने की खबर आई थी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें