Get App

Unnao Rape Case: उन्नाव रेप केस में पूर्व BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ी राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने दी जमानत, उम्रकैद की सजा निलंबित

Unnao Rape Case: दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार (23 दिसंबर) को बीजेपी से निकाले जा चुके कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा सस्पेंड कर दी। साथ ही कोर्ट ने शर्तों के सात उसे जमानत भी दे दी है। वह उन्नाव रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहा है। कोर्ट ने यह आदेश सेंगर की मेडिकल ग्राउंड पर जमानत की याचिका पर सुनवाई के बाद दिया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 23, 2025 पर 4:43 PM
Unnao Rape Case: उन्नाव रेप केस में पूर्व BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ी राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने दी जमानत, उम्रकैद की सजा निलंबित
Unnao Rape Case: कुलदीप सिंह सेंगर को एक नाबालिग लड़की से रेप के मामले में उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई थी

Unnao Rape Case: दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्नाव बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निष्कासित नेता कुलदीप सिंह सेंगर की सजा मंगलवार (23 दिसंबर) को निलंबित कर दी। साथ ही हाई कोर्ट कोर्ट ने शर्तों के साथ सेंगर को जमानत भी दे दी है। पूर्व बीजेपी विधायक उन्नाव रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। कोर्ट ने यह आदेश सेंगर की मेडिकल ग्राउंड पर दाखिल जमानत की उनकी याचिका पर दिया। कुलदीप सिंह सेंगर को एक नाबालिग लड़की से रेप के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।

जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद और जस्टिस हरीश वैद्यनाथन शंकर ने 15 लाख रुपये के निजी मुचलके और इतने की ही तीन जमानत राशियां जमा करने का निर्देश देकर सेंगर को जमानत दे दी। हाई कोर्ट ने सेंगर को निर्देश दिया कि वह न तो पीड़िता के घर के पांच किलोमीटर के दायरे में जाएंगे और न ही उसे या उसकी मां को कोई धमकी देंगे।

पीटीआई के मुताबिक अदालत ने कहा, "शर्तों का उल्लंघन होने पर जमानत रद्द कर दी जाएगी।" हाई कोर्ट ने बलात्कार मामले में दोषसिद्धि और सजा के खिलाफ अपील लंबित रहने तक सेंगर की सजा पर रोक लगाई है। उसने दिसंबर 2019 के निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी।

संबंधित मामले के अनुसार, सेंगर ने 2017 में नाबालिग लड़की का अपहरण कर बलात्कार किया था। सुप्रीम कोर्ट के 1 अगस्त 2019 के निर्देश के आधार पर बलात्कार और अन्य संबंधित मामले उत्तर प्रदेश की एक निचली अदालत से दिल्ली ट्रांसफर कर दिए गए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें