Unnao Rape Case: दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्नाव बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निष्कासित नेता कुलदीप सिंह सेंगर की सजा मंगलवार (23 दिसंबर) को निलंबित कर दी। साथ ही हाई कोर्ट कोर्ट ने शर्तों के साथ सेंगर को जमानत भी दे दी है। पूर्व बीजेपी विधायक उन्नाव रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। कोर्ट ने यह आदेश सेंगर की मेडिकल ग्राउंड पर दाखिल जमानत की उनकी याचिका पर दिया। कुलदीप सिंह सेंगर को एक नाबालिग लड़की से रेप के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।
