Get App

Assam: असम में वॉशनट खाने से 13  बच्चों की बिगड़ी तबीयत, तीन की हालत गंभीर

Assam : रविवार को अधिकारियों ने बताया कि, असम के जोरहाट जिले में वॉलनट जैसी दिखने वाली सोपबेरी खाने से कम से कम 13 बच्चे बीमार हो गए। यह मामला दिन में पहले तितबर इलाके के बोर सोयकोट टी एस्टेट में सामने आया। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, बच्चे शनिवार शाम खेलते समय गलती से सोपबेरी खा बैठे थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 04, 2026 पर 11:05 PM
Assam: असम में वॉशनट खाने से 13  बच्चों की बिगड़ी तबीयत, तीन की हालत गंभीर
13 बच्चों में से तीन बच्चे की हालत नाजुक है। (FILE PHOTO)

असम के जोरहाट जिले में रीठा (Soapberries) खाने से कम से कम 13 बच्चों की तबीयत खराब हो गई। 13 बच्चों में से तीन बच्चे की हालत नाजुक है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को तिताबार स्थित बोर सोयकोट चाय बागान में घटी।

13  बच्चों की बिगड़ी तबीयत

रविवार को अधिकारियों ने बताया कि, असम के जोरहाट जिले में वॉलनट जैसी दिखने वाली सोपबेरी खाने से कम से कम 13 बच्चे बीमार हो गए। यह मामला दिन में पहले तितबर इलाके के बोर सोयकोट टी एस्टेट में सामने आया। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, बच्चे शनिवार शाम खेलते समय गलती से सोपबेरी खा बैठे थे। रात में जब बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी, तो उनके माता-पिता उन्हें नजदीकी गार्डन अस्पताल लेकर गए। हालत ज्यादा खराब होने पर रविवार सुबह सभी बच्चों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है

बच्चों का किया जा रहा इलाज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें