
असम के जोरहाट जिले में रीठा (Soapberries) खाने से कम से कम 13 बच्चों की तबीयत खराब हो गई। 13 बच्चों में से तीन बच्चे की हालत नाजुक है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को तिताबार स्थित बोर सोयकोट चाय बागान में घटी।
13 बच्चों की बिगड़ी तबीयत
रविवार को अधिकारियों ने बताया कि, असम के जोरहाट जिले में वॉलनट जैसी दिखने वाली सोपबेरी खाने से कम से कम 13 बच्चे बीमार हो गए। यह मामला दिन में पहले तितबर इलाके के बोर सोयकोट टी एस्टेट में सामने आया। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, बच्चे शनिवार शाम खेलते समय गलती से सोपबेरी खा बैठे थे। रात में जब बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी, तो उनके माता-पिता उन्हें नजदीकी गार्डन अस्पताल लेकर गए। हालत ज्यादा खराब होने पर रविवार सुबह सभी बच्चों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
बच्चों का किया जा रहा इलाज
अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सभी 13 बच्चों का इलाज जारी है और उनकी हालत पर लगातार नज़र रखी जा रही है। डॉक्टरों की टीम बच्चों की सेहत को लेकर पूरी सतर्कता बरत रही है। डॉक्टरों के अनुसार, रीठा खाने से बच्चों में उल्टी, पेट दर्द और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं सामने आईं हैं। अस्पताल प्रशासन ने बच्चों के परिजनों को भरोसा दिलाया है कि इलाज में किसी तरह की कमी नहीं बरती जा रही है और सभी जरूरी चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
जोरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अधीक्षक मानब गोहैन ने बताया कि सभी 13 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है और उनकी सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों में से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है, जबकि शेष 10 बच्चों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।