Get App

Delhi News: दिल्ली के तुर्कमान गेट पर MCD की कार्रवाई के दौरान भारी बवाल, रातभर चले बुलडोजर; पथराव के बाद पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

Delhi News: जैसे ही अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ, मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे। भीड़ ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ने का प्रयास किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। संकरी गलियों से पुलिसकर्मियों पर पत्थर बरसाए गए

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jan 07, 2026 पर 9:39 AM
Delhi News: दिल्ली के तुर्कमान गेट पर MCD की कार्रवाई के दौरान भारी बवाल, रातभर चले बुलडोजर; पथराव के बाद पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
सुरक्षा एजेंसियों ने ड्रोन के जरिए इलाके की निगरानी की ताकि पथराव करने वालों की लोकेशन का पता लगाया जा सके

Delhi MCD Demolition: देश की राजधानी दिल्ली का तुर्कमान गेट (Turkman Gate) इलाका बुधवार तड़के एक अखाड़े में तब्दील हो गया। रामलीला मैदान के पास स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची MCD की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। भीड़ द्वारा पथराव और बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश के बाद पुलिस को आंसू गैस और बल प्रयोग करना पड़ा।

7 जनवरी की तड़के करीब 10 बुलडोजरों के साथ प्रशासन की टीम तुर्कमान गेट पहुंची। ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मधुर वर्मा के अनुसार, यह विध्वंस कार्रवाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में की गई थी। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने मस्जिद की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बैरिकेड्स लगाकर सील कर दिया था।

पथराव और पुलिस की जवाबी कार्रवाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें