Delhi MCD Demolition: देश की राजधानी दिल्ली का तुर्कमान गेट (Turkman Gate) इलाका बुधवार तड़के एक अखाड़े में तब्दील हो गया। रामलीला मैदान के पास स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची MCD की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। भीड़ द्वारा पथराव और बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश के बाद पुलिस को आंसू गैस और बल प्रयोग करना पड़ा।
