Get App

Market outlook: सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 24 दिसंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market : पिछले कुछ सेशन में अच्छी तेज़ी दिखाने के बाद, निफ्टी मंगलवार को थोड़ा सुस्त रहा और दिन भर कंसोलिडेशन मोड में रहा। पॉजिटिव शुरुआत के बाद, मार्केट ज़्यादातर सेशन में एक छोटी रेंज में घूमता रहा। आखिर में थोड़ी नरमी दिखी और निफ्टी फ्लैट रहते हुए पॉजिटिव नोट पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2025 पर 4:27 PM
Market outlook: सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 24 दिसंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Nifty trend : निफ्टी का अंडरलाइंग ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। उम्मीद है कि मार्केट 1 या 2 सेशन के कंसोलिडेशन मूवमेंट या रेंज बाउंड एक्शन के बाद अपनी तेज़ी फिर से पकड़ लेगा

Stock market: today मंगलवार, 23 दिसंबर को ऊपरी स्तरों पर आई प्रॉफिट बुकिंग के कारण फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट बंद हुए। जबकि मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच मिड और स्मॉल-कैप सेगमेंट मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 43 अंकों या 0.05% की मामूली गिरावट के साथ 85,524.84 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 5 अंकों या 0.02% की बढ़त के साथ 26,177.15 पर बंद हुआ। BSE मिडकैप इंडेक्स में 0.07% की मामूली बढ़त हुई। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.38% बढ़ा। इंफोसिस, भारती एयरटेल और ICICI बैंक जैसे कुछ बड़े शेयर निफ्टी पर सबसे ज़्यादा दबाव डालने वाले शेयरों में से रहे। जबकि, HDFC बैंक और ITC निफ्टी के टॉप गेनरों में से रहे।

निफ्टी व्यू

एसबीआई सिक्योरिटीज के हेड, टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च सुदीप शाह का कहना है कि मौजूदा चार्ट स्ट्रक्चर को देखते हुए लगता है कि निफ्टी अगले कुछ ट्रेडिंग सेशन में अपनी तेजी जारी रख सकता है। डबल बॉटम पैटर्न के मेजर रूल के मुताबिक शॉर्ट टर्म में ऊपर का टारगेट 26420 पर दिख रहा है। वहीं, नीचे की तरफ, 20-डे EMA ज़ोन (26000-25950) इंडेक्स के लिए अहम सपोर्ट का काम करेगा।

बैंक निफ्टी व्यू

सब समाचार

+ और भी पढ़ें