Stock market: today मंगलवार, 23 दिसंबर को ऊपरी स्तरों पर आई प्रॉफिट बुकिंग के कारण फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट बंद हुए। जबकि मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच मिड और स्मॉल-कैप सेगमेंट मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 43 अंकों या 0.05% की मामूली गिरावट के साथ 85,524.84 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 5 अंकों या 0.02% की बढ़त के साथ 26,177.15 पर बंद हुआ। BSE मिडकैप इंडेक्स में 0.07% की मामूली बढ़त हुई। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.38% बढ़ा। इंफोसिस, भारती एयरटेल और ICICI बैंक जैसे कुछ बड़े शेयर निफ्टी पर सबसे ज़्यादा दबाव डालने वाले शेयरों में से रहे। जबकि, HDFC बैंक और ITC निफ्टी के टॉप गेनरों में से रहे।
