साल 2025 में Nifty PSU Bank Index अब तक करीब 28 प्रतिशत चढ़ चुका है। इस दौरान Nifty 50 में सिर्फ 10 प्रतिशत के आसपास की तेजी रही। Indian Bank का शेयर साल की शुरुआत से अब तक करीब 34 प्रतिशत बढ़कर 809 रुपये के आसपास पहुंच गया। Canara Bank में 33 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। वहीं Union Bank of India और SBI ने क्रमशः करीब 21 और 18 प्रतिशत का रिटर्न दिया।
