Get App

2025 में सरकारी बैंकों ने दिया तगड़ा रिटर्न, जानिए किस वजह से आई तेजी और अब क्या करें निवेशक

2025 में PSU बैंकों ने प्राइवेट बैंकों से बेहतर रिटर्न दिया। मजबूत मुनाफा, सुधरी एसेट क्वालिटी और बेहतर वैल्यूएशन से तेजी आई। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सही बैंक चुनने पर 2026 में भी निवेश के मौके बने रह सकते हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 23, 2025 पर 4:52 PM
2025 में सरकारी बैंकों ने दिया तगड़ा रिटर्न, जानिए किस वजह से आई तेजी और अब क्या करें निवेशक
टेक्निकल एनालिस्ट प्रवीण गौर का कहना है कि 2025 में PSU बैंक लीडर बनकर उभरे हैं।

साल 2025 में Nifty PSU Bank Index अब तक करीब 28 प्रतिशत चढ़ चुका है। इस दौरान Nifty 50 में सिर्फ 10 प्रतिशत के आसपास की तेजी रही। Indian Bank का शेयर साल की शुरुआत से अब तक करीब 34 प्रतिशत बढ़कर 809 रुपये के आसपास पहुंच गया। Canara Bank में 33 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। वहीं Union Bank of India और SBI ने क्रमशः करीब 21 और 18 प्रतिशत का रिटर्न दिया।

प्राइवेट बैंक क्यों रहे रिटर्न में पीछे

प्राइवेट बैंकों में Federal Bank ने करीब 23 प्रतिशत और IDFC First Bank ने लगभग 22 प्रतिशत का रिटर्न दिया। Kotak Mahindra Bank भी करीब 17 प्रतिशत चढ़ा। इसके बावजूद, कुल मिलाकर प्राइवेट बैंक PSU बैंकों की तुलना में कमजोर प्रदर्शन करते दिखे। निवेशकों की नजर में सरकारी बैंकों की वैल्यूएशन और रिकवरी स्टोरी ज्यादा आकर्षक रही।

FDI को लेकर सफाई से थमी तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें