Get App

Ananya Pandey: 'बहुत खूबी से निभाया किरदार', अमिताभ बच्चन से तारीफ सुनकर भावुक हुई अनन्या पांडे

Ananya Pandey: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को उनके करियर का सबसे बड़ा मोमेंट मिला जब मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने KBC 17 में उनकी 'केसरी चैप्टर 2' की परफॉर्मेंस की दिल खोलकर तारीफ की। कार्तिक आर्यन संग 'तू मेरी मैं तेरा...' प्रमोशन के दौरान बिग बी ने अनन्या को इमोशनल कर दिया।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Dec 23, 2025 पर 4:52 PM
Ananya Pandey: 'बहुत खूबी से निभाया किरदार', अमिताभ बच्चन से तारीफ सुनकर भावुक हुई अनन्या पांडे

बॉलीवुड की यंग स्टार अनन्या पांडे इन दिनों अपनी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्हें इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन से ऐसी तारीफ मिली जिसने उन्हें भावुक कर दिया। बिग बी ने अनन्या की एक्टिंग की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म में अपना किरदार 'बहुत खूबी से निभाया'।

KBC पर पहुंची एक्सट्रेस

दरअसल एक्ट्रेस अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन संग 'तू मेरी मैं तेरा...' के प्रमोशन के लिए 'कौन बनेगा करोड़पति' शो पर पहुंचे। इस दौरान बिग बी ने अनन्या को इमोशनल कर दिया और उनकी आंखें नम हो गईं। अनन्या ने क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, 'एक्टर्स के लिए सबसे बड़ा पल, अमित जी के शब्द हमेशा संजोकर रखूंगी।'

KBC पर बिग बी की गहरी तारीफ

अमिताभ बच्चन ने 'केसरी चैप्टर 2' में एक्ट्रेस के एक्टिंग की तारिफ करते हुए कहा, 'केसरी चैप्टर 2 में बड़े-बड़े कलाकार थे, सबने शानदार काम किया। लेकिन अनन्या ने इतने सितारों के बीच अपनी छाप छोड़ी। डायलॉग कम थे, लेकिन आंखों से जो भाव निकले वो कमाल था।' उन्होंने एक्टिंग की बारीकी बताई, 'हम 3 महीने पहले रोल जान लेते हैं, लेकिन शूटिंग पर पहली बार जैसा लगना चाहिए। अनन्या में वो जादू देखा।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें