Share Market Outlook: भारतीय शेयर बाजारों ने क्रिसमस वाले त्योहारी हफ्ते की शानदार शुरूआत की है। निफ्टी सोमवार को बढ़कर 26,150 के पार चला गया। विदेशी निवेशकों की वापसी, मजबूत ग्लोबल संकेत और सभी सेक्टर्स में चौतरफा खरीदारी से निवेशकों का सेंटीमेंट हाई रहा। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 638.12 पॉइंट्स या 0.77 प्रतिशत बढ़कर 85,567.48 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 206 अंक या 0.79 प्रतिशत बढ़कर 26,172.40 पर बंद हुआ। पिछले दो दिनों में सेंसेक्स 1085 अंक चढ़ चुका है।
