Get App

Share Markets: शेयर बाजार की कल 23 दिसंबर को कैसी रहेगी चाल? सेंसेक्स दो दिन में 1,100 अंक उछला

Share Market Outlook: भारतीय शेयर बाजारों ने क्रिसमस वाले त्योहारी हफ्ते की शानदार शुरूआत की है। निफ्टी सोमवार को बढ़कर 26,150 के पार चला गया। विदेशी निवेशकों की वापसी, मजबूत ग्लोबल संकेत और सभी सेक्टर्स में चौतरफा खरीदारी से निवेशकों का सेंटीमेंट हाई रहा। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 638.12 पॉइंट्स या 0.77 प्रतिशत बढ़कर 85,567.48 पर बंद हुआ

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 22, 2025 पर 5:43 PM
Share Markets: शेयर बाजार की कल 23 दिसंबर को कैसी रहेगी चाल? सेंसेक्स दो दिन में 1,100 अंक उछला
Share Market Outlook: BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 0.8 प्रतिशत और 1 प्रतिशत तक बढ़कर बंद हुए

Share Market Outlook: भारतीय शेयर बाजारों ने क्रिसमस वाले त्योहारी हफ्ते की शानदार शुरूआत की है। निफ्टी सोमवार को बढ़कर 26,150 के पार चला गया। विदेशी निवेशकों की वापसी, मजबूत ग्लोबल संकेत और सभी सेक्टर्स में चौतरफा खरीदारी से निवेशकों का सेंटीमेंट हाई रहा। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 638.12 पॉइंट्स या 0.77 प्रतिशत बढ़कर 85,567.48 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 206 अंक या 0.79 प्रतिशत बढ़कर 26,172.40 पर बंद हुआ। पिछले दो दिनों में सेंसेक्स 1085 अंक चढ़ चुका है।

ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन इससे भी अच्छा रहा। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 0.8 प्रतिशत और 1 प्रतिशत तक बढ़कर बंद हुए। निफ्टी में सबसे अधिक तेजी श्रीराम फाइनेंस, ट्रेंट, विप्रो, इंफोसिस, भारती एयरटेल के शेयरों में देखने को मिली। सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए, जिसमें कैपिटल गुड्स, मेटल, आईटी इंडेक्स में 1 से अधिक की तेजी देखने को मिली।

कल 23 दिसंबर को कैसी रहेगी बाजार की चाल?

निफ्टी ने आज 22 दिसंबर को गैप-अप ओपनिंग के बाद तेजी दिखाते हुए 200 पॉइंट से अधिक की बढ़त दर्ज की। इससे क्रिसमस वाले त्योहारी हफ्ते की शानदार शुरुआत हुई। निफ्टी में हायर हाई-हायर लो बनने का सिलसिला जारी रहा। मोमेंटम इंडिकेटर्स में तेजी दिखी। साथ ही इंडेक्स अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर पहुंच गया। इससे बाजार में आने वाले कारोबारी दिनों में 'सांता रैली' जारी रहने और इसके नए रिकॉर्ड हाई तक जानने की संभावना बढ़ गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें