Get App

रेंट एग्रीमेंट खत्म होने के बाद भी मकान खाली न करे किरायेदार, तो मालिक क्या करें?

11 महीने का रेंट एग्रीमेंट खत्म होने के बाद अगर किरायेदार मकान खाली करने से इनकार कर दे, तो ज्यादातर मकान मालिक परेशान हो जाते हैं। गुस्सा, डर और कानूनी उलझन तीनों साथ चलने लगते हैं। हालांकि कानून आमतौर पर प्रॉपर्टी ओनर के पक्ष में होता है, लेकिन एक भी गलत कदम मालिक की मुश्किलें बढ़ा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 22, 2025 पर 6:56 PM
रेंट एग्रीमेंट खत्म होने के बाद भी मकान खाली न करे किरायेदार, तो मालिक क्या करें?
11 महीने का रेंट एग्रीमेंट खत्म होने के बाद अगर किरायेदार मकान खाली करने से इनकार कर दे, तो ज्यादातर मकान मालिक परेशान हो जाते हैं।

11 महीने का रेंट एग्रीमेंट खत्म होने के बाद अगर किरायेदार मकान खाली करने से इनकार कर दे, तो ज्यादातर मकान मालिक परेशान हो जाते हैं। गुस्सा, डर और कानूनी उलझन तीनों साथ चलने लगते हैं। हालांकि कानून आमतौर पर प्रॉपर्टी ओनर के पक्ष में होता है, लेकिन एक भी गलत कदम मालिक की मुश्किलें बढ़ा सकता है। कानूनी तौर पर जैसे ही तय पीरियड वाला खत्म होता है, किरायेदार का मकान में रहने का अधिकार भी समाप्त हो जाता है। अगर नया एग्रीमेंट नहीं किया गया है, तो ऐसे व्यक्ति को अनधिकृत कब्जाधारी माना जा सकता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मकान मालिक खुद ही कार्रवाई करने लगे।

ये गलतियां बिल्कुल न करें

बिजली या पानी काटना।

ताला बदल देना।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें