Get App

Arjun Rampal: अर्जुन रामपाल ने धुरंधर के किरदार को लेकर कही बड़ी बात, बोले- आईएसआई मेजर के किरदार से निकलना चाहता हूं बाहर

Arjun Rampal: धुरंधर में एक खौफनाक आईएसआई मेजर का किरदार निभाने वाले अर्जुन रामपाल का कहना है कि उन्हें अपने किरदार द्वारा किए जाने वाले कुछ कामों को करने में दिल से बुरा लगा। एक्टर ने कहा वह जल्द से जल्द इससे बाहर आना चाहते हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 24, 2025 पर 10:04 AM
Arjun Rampal: अर्जुन रामपाल ने धुरंधर के किरदार को लेकर कही बड़ी बात, बोले- आईएसआई मेजर के किरदार से निकलना चाहता हूं बाहर
अर्जुन रामपाल ने धुरंधर के किरदार को लेकर कही बड़ी बात

Arjun Rampal: जहां रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना को धुरंधर के लिए खूब सराहना मिल रही है, वहीं अर्जुन रामपाल ने भी आईएसआई मेजर के रूप में अपने काम के लिए तारीफ बटोरी है। अभिनेता ने अपने ग्लैमरस लुक को छोड़कर पाकिस्तान से आतंकी अभियानों की साजिश रचने वाले आईएसआई अधिकारी का किरदार निभाया। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में, एक्टर ने इतने बड़े खलनायक की भूमिका निभाने की चुनौतियों पर बात की।

ग्राज़िया को दिए एक नए इंटरव्यू में अर्जुन ने आदित्य धर की फिल्म में मेजर इकबाल का किरदार निभाने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “मैं जल्द से जल्द इस किरदार से बाहर निकलना चाहता था। इसे करने का एक अहम कारण यह था कि यह एक बड़ी फिल्म है। घटना को देखना एक बात है, लेकिन पर्दे के पीछे जो कुछ हुआ, उसे देखना एक दर्शक के तौर पर मुझे रोमांचित करता है।”

अभिनेता ने आगे कहा कि उन्हें पर्दे पर अपने किरदार को निभाने में बुरा लगा, लेकिन उन्होंने इसे एक और नौकरी की तरह लिया। अर्जुन ने कहा, "जब आप ऐसा कर रहे होते हैं तो मुझे बहुत बुरा लगता है क्योंकि आप अपने देश से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यही एक अभिनेता का काम है, और आप बस उसमें डूब जाते हैं।"

धुरंधर में अर्जुन का किरदार, मेजर इकबाल, एक आईएसआई अधिकारी का है, जिसे 26/11 के हमलावरों का संचालक दिखाया गया है। हमले और भारत पर हुए अन्य आतंकी हमलों में उसकी भूमिका ने फिल्म को लेकर काफी चर्चा पैदा कर दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें