Arjun Rampal: जहां रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना को धुरंधर के लिए खूब सराहना मिल रही है, वहीं अर्जुन रामपाल ने भी आईएसआई मेजर के रूप में अपने काम के लिए तारीफ बटोरी है। अभिनेता ने अपने ग्लैमरस लुक को छोड़कर पाकिस्तान से आतंकी अभियानों की साजिश रचने वाले आईएसआई अधिकारी का किरदार निभाया। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में, एक्टर ने इतने बड़े खलनायक की भूमिका निभाने की चुनौतियों पर बात की।
