JNU Controversial Slogans: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) कैंपस में कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगाए गए भड़काऊ नारों को लेकर विवाद और बढ़ गया है। कांग्रेस नेता उदित राज ने विवादित नारेबाजी को सही ठहराते हुए इसे नाराजगी जाहिर करने का एक तरीका करार दिया है। सूत्रों ने बताया कि सोमवार (5 जनवरी) को दिल्ली दंगों की साजिश के मामले में एक्टिविस्ट और JNU के पूर्व छात्र उमर खालिद एवं शरजील इमाम को जमानत न मिलने के विरोध में प्रदर्शन हुए। इस दौरान, कुछ छात्रों ने आपत्तिजनक नारे लगाए। इन नारों में कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी को सीधी धमकियां शामिल थीं।
