आज के डिजिटल दौर में आधार कार्ड हमारी पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है। बैंक अकाउंट खोलने से लेकर मोबाइल नंबर लिंक करने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक, हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है। लेकिन इसी सुविधा का फायदा अब स्कैमर्स उठा रहे हैं। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आधार से जुड़े धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और एक छोटी सी गलती भी आपके पूरे बैंक अकाउंट को खाली कर सकती है।
