Get App

Aadhar Card स्कैम का खतरा बढ़ा, छोटी सी गलती खाली कर सकती है बैंक अकाउंट... जानें कैसे रखें डेटा सुरक्षित

Aadhar Card Safety: आधार कार्ड से जुड़े ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे बैंक अकाउंट खाली होने का खतरा है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि आधार नंबर और OTP कभी भी अनजान लोगों या फेक वेबसाइट्स पर साझा न करें।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Dec 21, 2025 पर 10:04 PM
Aadhar Card  स्कैम का खतरा बढ़ा, छोटी सी गलती खाली कर सकती है बैंक अकाउंट... जानें कैसे रखें डेटा सुरक्षित

आज के डिजिटल दौर में आधार कार्ड हमारी पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है। बैंक अकाउंट खोलने से लेकर मोबाइल नंबर लिंक करने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक, हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है। लेकिन इसी सुविधा का फायदा अब स्कैमर्स उठा रहे हैं। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आधार से जुड़े धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और एक छोटी सी गलती भी आपके पूरे बैंक अकाउंट को खाली कर सकती है।

विशेषज्ञों का कहना है कि स्कैमर्स आधार से जुड़ी जानकारी का इस्तेमाल कर लोगों के बैंक अकाउंट, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर तक पहुंच बना लेते हैं। कई मामलों में देखा गया है कि फर्जी कॉल, फेक वेबसाइट्स और OTP फ्रॉड के जरिए लोगों को जाल में फंसाया जाता है। जैसे ही कोई व्यक्ति अपनी आधार डिटेल्स या OTP साझा करता है, स्कैमर्स तुरंत उसके अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं।

मनाली रस्तोगी द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि आधार से जुड़ी सुरक्षा को हल्के में लेना बेहद खतरनाक हो सकता है। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया 12 अंकों का यूनिक नंबर है, जो हर नागरिक की पहचान से जुड़ा होता है। यही वजह है कि अगर यह डेटा गलत हाथों में चला जाए तो नुकसान बहुत बड़ा हो सकता है।

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने कुछ अहम सुझाव दिए हैं:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें