Market outlook : सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद, जानिए 22 दिसंबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल

Stock market today : सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिसमें ऑटो, फार्मा, ऑयल एंड गैस, रियल्टी, टेलीकॉम, हेल्थकेयर में 0.5-1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। ब्रॉडर इंडेक्स ने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स प्रत्येक में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई

अपडेटेड Dec 19, 2025 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
Nifty trend : एसबीआई सिक्योरिटीज के हेड, टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च सुदीप शाह का कहना है कि आगे चलकर निफ्टी के लिए 26,050-26,100 के जोन में स्थित पिछला स्विंग हाई ज़ोन एक अहम रेजिस्टेंस का काम करेगा

Market trend : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 19 दिसंबर को बढ़त के साथ बंद हुए हैं। Nifty 25,900 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 447.55 अंक या 0.53 प्रतिशत बढ़कर 84,929.36 पर और निफ्टी 150.85 अंक या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 25,966.40 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2538 शेयरों में तेज़ी आई, 1326 शेयरों में गिरावट आई, और 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Nifty के सबसे बड़े गेनर श्रीराम फाइनेंस, मैक्स हेल्थकेयर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, पावर ग्रिड कॉर्प और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स रहे। जबकि लूज़र में HCL टेक्नोलॉजीज, अदानी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को, JSW स्टील और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल रहे।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिसमें ऑटो, फार्मा, ऑयल एंड गैस, रियल्टी, टेलीकॉम, हेल्थकेयर में 0.5-1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। ब्रॉडर इंडेक्स ने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स प्रत्येक में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।


22 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि आज निफ्टी का डेटा और प्राइस एक्शन दोनों पॉजिटिव रहा। मिड कैप निफ्टी का डेटा भी पॉजिटिव दिख रहा है। ऐसा लग रहा है कि निफ्टी 26000 का लेवल पार करते हुए 26100 के पहले टारगेट की ओर जाता दिख सकता है। अगले 2-3 दिनों तक निफ्टी का रुझान पॉजिटिव रहना चाहिए। रिस्क रिवॉर्ड के नजरिए से देखें तो मिडकैप निफ्टी का सेटअप काफी अच्छा दिख रहा है। मिडकैप निफ्टी में अगले 2-3 सेशन में 14000-14100 तक के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 13700 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग करने की सलाह होगी। डेटा पॉजिटिव होता दिख रहा है। इंडेक्स बेस्ड ट्रेडिंग करें। बहुत दिनों के बाद बाजार ऊपरी स्तरों पर टिकने के मूड में दिख रहा है।

LKP सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट वत्सल भुवा का कहना है कि वीकली चार्ट पर, बैंक निफ्टी इंडेक्स ने एक डोजी कैंडलस्टिक बनाया,जो मार्केट में अनिश्चितता को दिखाता है। शुक्रवार के सेशन में, इंडेक्स एक बार फिर अपने 10-डे SMA से ऊपर बंद होने में नाकाम रहा, जिससे शॉर्ट-टर्म सेंटीमेंट सतर्क बना हुआ है। कुछ और कंसोलिडेशन सेशन की उम्मीद है, जिसमें इंडेक्स 58,800 और 59,500 के लेवल के बीच एक छोटी रेंज में ट्रेड कर सकता है। अंडरटोन अभी भी बेयरिश है क्योंकि इंडेक्स अपने शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज से नीचे बना हुआ है। 59,500 से ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट या 58,800 से नीचे ब्रेकडाउन अगली दिशा तय करेगा। बैंक निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 58,800 पर है, जबकि रेजिस्टेंस 59,200 और 59,500 के लेवल पर है।

एसबीआई सिक्योरिटीज के हेड, टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च सुदीप शाह का कहना है कि आगे चलकर निफ्टी के लिए 26,050-26,100 के जोन में स्थित पिछला स्विंग हाई ज़ोन एक अहम रेजिस्टेंस का काम करेगा। 26,100 के लेवल से ऊपर की तेज़ी 26,300 के लेवल तक पुलबैक को ट्रिगर कर सकती है, जिसके बाद 26,500 का लेवल भी देखने को मिल सकता है। दूसरी ओर 25,800-25,750 का 50-डे EMA ज़ोन इंडेक्स के लिए एक अहम सपोर्ट का काम करेगा।

उन्होंने आगे कहा कि बैंक निफ्टी पूरे सेशन में ज़्यादातर साइडवेज़ तरीके से ट्रेड करता रहा और अपने 20-डे EMA के आसपास बना हुआ है। इंडेक्स अभी तक इस लेवल से ऊपर निर्णायक क्लोजिंग नहीं दे पाया है और डेली चार्ट पर अपवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन रेजिस्टेंस से नीचे बना हुआ है। बैंक निफ्टी ने आज बेंचमार्क निफ्टी के मुकाबले खराब प्रदर्शन किया। सेक्टोरल मोमेंटम में सुधार के लिए बैंकों को साफ तौर पर मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है। आगे चलकर, 59,200-59,300 का जोन इंडेक्स के लिए अहम रेजिस्टेंस का काम करेगा। 59,300 के लेवल से ऊपर की कोई भी टिकाऊ बढ़त इंडेक्स को 59,700 के लेवल तक ऊपर ले जाएगी, जिसके बाद शॉर्ट टर्म में 60,100 लेवल भी देखने को मिल सकता है। वहीं, नीचे की तरफ, 58,700-58,600 का ज़ोन इंडेक्स के लिए एक अहम सपोर्ट का काम करेगा।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।