Get App

X पर सबसे प्रभावशाली राजनीतिक हस्ती बने पीएम मोदी! 'लाइक' को लेकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड

PM Modi on X: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवा बिखेरा है। पिछले 30 दिनों में भारत में सबसे ज्यादा लाइक किए गए टॉप-10 ट्वीट्स में से 8 PM मोदी के अकाउंट के थे। देश में टॉप 10 सबसे ज्यादा लाइक किए गए ट्वीट्स में उनके सामने विपक्ष के किसी नेता का नामोनिशान तक नहीं है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 19, 2025 पर 4:30 PM
X पर सबसे प्रभावशाली राजनीतिक हस्ती बने पीएम मोदी! 'लाइक' को लेकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड
PM Modi on X: पिछले एक महीने के दौरान टॉप 10 लाइक वाले ट्वीट्स में 8 पीएम मोदी के हैं

PM Modi on X: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। इससे पिछले 30 दिनों में अलग-अलग देशों में सबसे अधिक लाइक किए गए ट्वीट्स का लिस्ट मिल जाता है। यह सुविधा इंस्पिरेशन टैब के तहत उपलब्ध है। यहां यूजर्स पिछले 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिनों के आधार पर टॉप लाइक, रीप्लाई और कोट्स वाले पोस्ट्स देख सकते हैं। इस फीचर से सामने आए डेटा से पता चलता है कि इस दौरान भारत में इस प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे अधिक प्रभावशाली राजनीतिक हस्ती बनकर उभरे हैं।

पीएम मोदी के सामने विपक्ष के किसी नेता का नामोनिशान तक नहीं है। लिस्ट के अनुसार, पिछले 30 दिनों के दौरान देश भर में सबसे अधिक लाइक किए गए टॉप-10 ट्वीट्स में से पीएम मोदी के 8 पोस्ट हैं। उनका अलावा टॉप 10 की लिस्ट में किसी अन्य राजनीतिक नेता को जगह नहीं मिल पाई है। विपक्षी दलों के किसी भी प्रमुख नेता का नाम शामिल नहीं है।

पीएम मोदी के ट्वीट्स दुनियाभर में धूम मचा रखी है। 4-5 दिसंबर 2025 को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान सबसे अधिक चर्चा में रहा। प्लेटफॉर्म की कंट्री-स्पेसिफिक रैंकिंग यूजर्स को उन पोस्ट्स की एक झलक देने के लिए डिजाइन की गई है, जिन्होंने एक तय समय सीमा के भीतर सबसे अधिक एंगेजमेंट हासिल किया। भारत में जो नतीजे सामने आए हैं उसके मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से शेयर किए गए पोस्ट्स पर एंगेजमेंट की बाढ़ सी आ गई थी। टॉप 10 में बाकी दो स्थान गैर-राजनीतिक अकाउंट्स के हैं।

यह डेटासेट पिछले महीने में ऑर्गेनिक रूप से जमा हुए लाइक्स को दिखाता है, न कि लाइफटाइम एंगेजमेंट या फॉलोअर्स की संख्या को...। X ने इस फीचर को मापने योग्य यूजर इंटरैक्शन के आधार पर सांस्कृतिक और राष्ट्रीय रूप से प्रासंगिक बातचीत को सामने लाने के तरीके के रूप में पेश किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें