PM Modi on X: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। इससे पिछले 30 दिनों में अलग-अलग देशों में सबसे अधिक लाइक किए गए ट्वीट्स का लिस्ट मिल जाता है। यह सुविधा इंस्पिरेशन टैब के तहत उपलब्ध है। यहां यूजर्स पिछले 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिनों के आधार पर टॉप लाइक, रीप्लाई और कोट्स वाले पोस्ट्स देख सकते हैं। इस फीचर से सामने आए डेटा से पता चलता है कि इस दौरान भारत में इस प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे अधिक प्रभावशाली राजनीतिक हस्ती बनकर उभरे हैं।
