अनएकैडमी के को-फाउंडर और सीईओ गौरव मुंजाल ने एक आंतरिक स्पष्टीकरण जारी किया है। इसका संबंध एग्जिटेड एंप्लॉयीज को अपने वेस्टेड स्टॉक ऑप्शंस को इक्विटी शेयरों में बदलने के कंपनी के फैसले से है। इसमें कहा गया है कि उनके लिए संभावित वैल्यू बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया, क्योंकि ऐडटेक फर्म काफी कम वैल्यूएशन और संभावित एक्विजिशन डील के लिए बातचीत कर रही है।
