चाइनीज कंपनी मूर थ्रेड्स ने ऐसे चिप्स पेश किए जिससे एनवीडिया पर घट सकती है निर्भरता, सफल आईपीओ के बाद दूसरी उपलब्धि

मूर थ्रेड्स के सीईओ झांग जियानझोंग ने कहा कि ये प्रोडक्ट्स वर्ल्ड-क्लास कंप्यूटिंग स्पीड और केपैबिलिटीज काफी बढ़ा देंगे। सभी डेवलपर्स ऐसी स्पीड की उम्मीद करते हैं। जियानझोंग एनवीडिया के एक पूर्व एग्जिक्यूटिव हैं। वह एनवीडिया में 14 साल काम कर चुके हैं

अपडेटेड Dec 20, 2025 पर 7:35 PM
Story continues below Advertisement
मूर थ्रेड्स ने कुछ हफ्ते पहले आईपीओ पेश किया था, जो पिछले कुछ सालों में सबसे सफल आईपीओ में से एक था।

मूर थ्रेड्स टेक्नोलॉजी ने एक नई जेनरेशन की चिप पेश की है, जिसका मकसद एनवीडिया कॉर्प के हार्डवेयर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेवलपर्स की निर्भरता घटाना है। मूर थ्रेड्स ने कुछ हफ्ते पहले  आईपीओ पेश किया था, जो पिछले कुछ सालों में सबसे सफल आईपीओ में से एक था।

डेवलपर्स को विदेशी चिप्स का नहीं करना पड़ेगा इंतजार

मूर थ्रेड्स के सीईओ झांग जियानझोंग ने कहा, "ये प्रोडक्ट्स वर्ल्ड-क्लास कंप्यूटिंग स्पीड और कैपेबिलिटीज काफी बढ़ा देंगे। सभी डेवलपर्स ऐसी स्पीड की उम्मीद करते हैं। जियानझोंग एनवीडिया के एक पूर्व एग्जिक्यूटिव हैं।" उन्होंने 20 दिसंबर को बीजिंग में कंपनी के एक प्रोग्राम में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि ये प्रोडक्ट्स चीन में ज्यादा डेवलपर्स की उम्मीदें पूरी करेंगे ताकि उन्हें एडवान्स्ड विदेशी प्रोडक्ट्स का इंतजार करने की जरूरत नहीं रह जाएगी।


एनवीडिया को चैलेंज पेश कर सकती हैं चाइनीज कंपनियां

चिप बनाने वाली चीन की कंपनियां चर्चा में हैं, क्योंकि चीन की सरकार विश्व-स्तरीय सेमीकंडक्टर सेक्टर विकसित करने की कोशिशों को बढ़ावा दे रही है। इनवेस्टर्स को उम्मीद है कि चीन की चिप बनाने वाली कंपनियां एनवीडिया के लिए चुनौती पेश कर सकती हैं। अमेरिका ने एनवीडिया के सबसे एडवान्स्ड चिप्स को चीन में बेचने पर रोक लगा रखी है। एनवीडिया अमेरिकी कंपनी है।

जियानझोंग ने 2020 में शुरू की थी अपनी कंपनी

मूर थ्रेड्स का आर्किटेक्चर 'हुआगंग' कंप्यूटेशनल डेन्सिटी 50 फीसदी तक बढ़ा देगा। यह एनर्जी एफिशियंसी में 10 गुना इम्प्रूवमेंट करेगा। जियानझोंग ने 14 साल एनवीडिया में बिताने के बाद 2020 में अपनी कंपनी शुरू की थी। नए आर्किटेक्चर पर आधारित चिप्स का नाम हुआशान होगा। इनका मुकाबला एनीविडिया के हूपर और ब्लैकवेल प्रोडक्ट्स से होगा।

शेयर की कीमत लिस्ट होते ही पांच गुनी हुई

मूर थ्रेड्स का यह ऐलान उसी महीने में आया है, जिस महीने कंपनी के शेयर की कीमत शंघाई स्टॉक मार्केट में लिस्ट होते ही पांच गुना हो गई। कुछ दिनों बाद लिस्ट हुई प्रतिद्वंद्वी कंपनी मेटाएक्स इंटिग्रेटेड सर्किट्स कंपनी के शेयर की कीमत भी पहले ही दिन कई गुना हो गई। नई टेक्नोलॉजी का व्यापक स्तर पर उत्पादन 2026 से होने लगेगा। मूर थ्रेड्स एआई सॉफ्टवेयर को रन और डेवलप करने वाले एक्सिलरेटर्स में एंट्री से पहले गेमिंग और विजुअल रेंडरिंग चिप्स से कमाई करती थी।

अमेरिका ने 2023 में मूर थ्रेड्स को ब्लैकलिस्ट किया था

कंपनी ने अपने प्रोग्राम में अपने प्रॉपरायटरी कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म MUSA के बारे में भी अपडेट का ऐलान किया। उसने इसे एनवीडिया के CUDA के बराबर बताया। अमेरिका ने 2023 में मूर थ्रेड्स को ब्लैकलिस्ट किया था। इसने ऐसे सर्वर्स पेश किए हैं, जो जो लाखों एआई चिप्स को लिंक करने की क्षमता रखते हैं।

यह भी पढ़ें: IPO This Week: 22 दिसंबर से शुरू हफ्ते में 12 नए पब्लिक इश्यू, 5 कंपनियां होंगी लिस्ट

कंपनी ने जीपीयू की नई सीरीज लुशान भी पेश की

मूर थ्रेड्स ने जीपीयू की नई सीरीज लुशान भी पेश की है, जिन्हें एडवान्स्ड ग्राफिक्स रेंडरिंग के लिए तैयार किया गया है। कंपनी ने चैंगजियांग एसओसी चिप भी लॉन्च किया, जो सीपीयू और जीपीयू सहित प्रमुख कंपोनेंट्स को इंटिग्रेट करता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।