आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी का शेयर 19 दिसंबर को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गया। शेयर की लिस्टिंग आईपीओ प्राइस से 20 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर हुई। इसके साथ ही यह 2025 में लिस्टिंग के लिहाज से दूसरा बेस्ट मेगा आईपीओ बन गया। सबसे शानदार लिस्टिंग के लिहाज से एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इस साल पहले नंबर पर है।
लिस्टिंग के बाद शेयरों पर मुनाफावसूली का दबाव
आईसीआईसीआई प्रू एएमसी का शेयर एनएसई पर 2,600 रुपये और बीएसई पर 2,602 रुपये पर लिस्ट हुआ। करीब 20 फीसदी प्रीमियम के साथ शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली। इससे कोराबार के अंत में शेयर एनएसई थोड़ा गिरकर 2,576.20 रुपये और बीएसई पर 2,586. 70 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने आईपीओ में निवेशकों को 2,165 रुपये के भाव पर शेयर एलॉट किए हैं।
कैसा है आईसीआईसीआई प्रू एएमसी का फ्यूचर?
ज्यादातर ब्रोकरेज फर्मों ने आईसीआईसीआई प्रू एएमसी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इनमें मेहता इक्विटीज, मास्टकैपिटल सर्विसेज, स्वस्तिका इनवेस्टमार्ट जैसी ब्रोकरेज फर्में शामिल हैं। प्रभुदास लीलाधर ने इस शेयर के लिए 3000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि यह देश के तीन सबसे बड़े फंड हाउसेज में से एक है। इसके पास 135 से ज्यादा स्कीम्स हैं। अभी देश में आबादी के बड़े हिस्से की पहुंच म्यूचुअल फंड्स तक नहीं है। इसलिए कंपनी के लिए आगे अच्छी संभावना है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स 2025 में बेस्ट रिटर्न वाला मेगा आईपीओ
इस साल बड़े आईपीओ में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की लिस्टिंग सबसे अच्छी रही थी। कंपनी का शेयर अक्तूबर में एनएसई पर 50 फीसदी प्रीमियम के साथ हुए 1,710.1 रुपये पर लिस्ट हुआ था। इस आईपीओ को इनवेस्टर्स का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। यह आईपीओ 54 गुना सब्सक्राइब हुआ था। हालांकि, लिस्टिंग प्राइस से यह शेयर गिरा है। 19 दिसंबर को यह 3.33 फीसदी चढ़कर 1,573 रुपये पर बंद हुआ।
इन दिग्गज कंपनियों ने भी इस साल पेश किए आईपीओ
इस साल बड़े आईपीओ पेश करने वाली कंपनियों की लिस्ट में टाटा कैपिटल और एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज भी शामिल थी। एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर जुलाई में करीब 13 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था। कंपनी ने 835 रुपये के भाव पर आईपीओ में शेयर एलॉट किए थे। एचडीबी फाइनेंशियल का शेयर 19 दिसंबर को 5.92 फीसदी चढ़ाकर 792 रुपये पर बंद हुआ। लिस्टिंग प्राइस से यह शेयर करीब 6 फीसदी गिर चुका है। टाटा कैपिटल के शेयरों की लिस्टिंग सिर्फ 1 फीसदी प्रीमियम पर हुई थी। कंपनी के शेयर 13 अक्तूबर को लिस्ट हुए थे।