Stock in Focus: इस हफ्ते 13 कंपनियों में दिखेगा कॉर्पोरेट एक्शन; डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस की भरमार

Stock in Focus: 22 दिसंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में 13 कंपनियों में डिविडेंड, बोनस, स्टॉक स्प्लिट, राइट्स इश्यू और बायबैक जैसे बड़े कॉरपोरेट एक्शन होंगे। निवेशकों के लिए रिकॉर्ड डेट और एक्स डेट पर नजर रखना जरूरी है। चेक करें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Dec 21, 2025 पर 6:14 PM
Story continues below Advertisement
Canara Robeco AMC के बोर्ड ने ₹1.50 का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है।

Stock in Focus: 22 दिसंबर से शुरू हो रहे हफ्ते के दौरान 13 कंपनियों में बड़े कॉरपोरेट एक्शन होने जा रहे हैं। इनमें डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट, बोनस इश्यू, राइट्स इश्यू, बायबैक और स्पिन ऑफ जैसे बड़े फैसले शामिल हैं। इस लिस्ट में कई जानी-पहचानी कंपनियों के नाम शामिल हैं, जैसे Canara Robeco AMC, DCM Shriram Industries, Nuvama Wealth Management और Prakash Pipes।

Canara Robeco AMC देगी डिविडेंड

म्यूचुअल फंड हाउस Canara Robeco Asset Management Company के बोर्ड ने ₹10 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹1.50 का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। इसके लिए 22 दिसंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। यानी जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक शेयर होंगे, वही डिविडेंड के हकदार होंगे।


ये कंपनियां देंगी बोनस शेयर का तोहफा

इलेक्ट्रिकल वायर और केबल बनाने वाली Ram Ratna Wires Ltd ने 1:1 बोनस इश्यू की घोषणा की है। इसके लिए 26 दिसंबर 2025 रिकॉर्ड डेट रखी गई है और शेयर उसी दिन एक्स डेट पर ट्रेड करेंगे।

वहीं GRM Overseas ने 2:1 बोनस इश्यू का ऐलान किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर 2025 तय की गई है।

इन कंपनियों में दिखेगा स्टॉक स्प्लिट

फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी Nuvama Wealth Management ने स्टॉक स्प्लिट का फैसला किया है। कंपनी ₹10 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹2 फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटेगी। इसके लिए 26 दिसंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट रखी गई है।

इसके अलावा Knowledge Marine & Engineering Works भी ₹10 से ₹5 के स्टॉक स्प्लिट पर जा रही है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 22 दिसंबर 2025 है।

राइट्स इश्यू, बायबैक और स्पिन ऑफ भी शामिल

इस हफ्ते Pulsar International, Vineet Laboratories और Yug Decor में राइट्स इश्यू होने जा रहा है। Nectar Lifesciences ने शेयर बायबैक का ऐलान किया है। वहीं DCM Shriram Industries में स्पिन ऑफ का कॉरपोरेट एक्शन देखने को मिलेगा।

अगले हफ्ते होने वाले सभी कॉरपोरेट एक्शन (22 से 26 दिसंबर)

सिक्योरिटी नाम एक्स डेट कॉरपोरेट एक्शन रिकॉर्ड डेट
Canara Robeco Asset Management Company 22 Dec अंतरिम डिविडेंड ₹1.50 22 Dec 2025
Knowledge Marine & Engineering Works 22 Dec स्टॉक स्प्लिट ₹10 से ₹5 22 Dec 2025
Pulsar International 22 Dec राइट्स इश्यू 22 Dec 2025
Digital Fibre Infrastructure Trust 23 Dec इनकम डिस्ट्रीब्यूशन (InvIT) 23 Dec 2025
Intelligent Supply Chain Infrastructure Trust 23 Dec इनकम डिस्ट्रीब्यूशन (InvIT) 23 Dec 2025
Vineet Laboratories 23 Dec राइट्स इश्यू 23 Dec 2025
Yug Decor 23 Dec राइट्स इश्यू 23 Dec 2025
GRM Overseas 24 Dec बोनस इश्यू 2:1 24 Dec 2025
Nectar Lifesciences 24 Dec शेयर बायबैक 24 Dec 2025
Prakash Pipes 24 Dec अंतरिम डिविडेंड ₹1.00 24 Dec 2025
DCM Shriram Industries 26 Dec स्पिन ऑफ 26 Dec 2025
Nuvama Wealth Management 26 Dec स्टॉक स्प्लिट ₹10 से ₹2 26 Dec 2025
Ram Ratna Wires Ltd 26 Dec बोनस इश्यू 1:1 26 Dec 2025

MCX ने पहले ही जनवरी 2026 की रिकॉर्ड डेट तय की

पिछले हफ्ते कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज MCX ने 2 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट तय की थी। इसका मकसद ₹10 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹2 फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में सबडिविजन के लिए पात्र शेयरधारकों की पहचान करना है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।