Circuit Limit Changes: 37 कंपनियों के शेयरों की सर्किट लिमिट में बदलाव, चेक करें पूरी लिस्ट

Circuit Limit Changes: BSE ने असामान्य ट्रेडिंग गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए 22 दिसंबर 2025 से 37 कंपनियों के शेयरों की सर्किट लिमिट में बदलाव किया है। इसका मकसद तेज उतार-चढ़ाव को रोकना और निवेशकों को संभावित जोखिम से सुरक्षित रखना है। चेक करें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Dec 21, 2025 पर 7:53 PM
Story continues below Advertisement
बीएसई समय-समय पर ऐसे शेयरों की पहचान करता है, जिनमें कीमत या ट्रेडिंग वॉल्यूम में असामान्य तेजी या गिरावट देखी जाती है।

Circuit Limit Changes: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange / BSE) ने बाजार में असामान्य ट्रेडिंग गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। एक्सचेंज ने 22 दिसंबर 2025 से 37 कंपनियों के शेयरों पर रिवाइज्ड प्राइस बैंड यानी सर्किट लिमिट लागू करने का ऐलान किया है। BSE के मुताबिक, इसका मकसद शेयरों में अचानक होने वाले तेज उतार-चढ़ाव को काबू में करना और निवेशकों को संभावित जोखिम से बचाना है।

सर्किट लिमिट में क्यों होता है बदलाव

बीएसई समय-समय पर ऐसे शेयरों की पहचान करता है, जिनमें कीमत या ट्रेडिंग वॉल्यूम में असामान्य तेजी या गिरावट देखी जाती है। ऐसे मामलों में एक्सचेंज अपने रेगुलर सर्विलांस मैकेनिज्म के तहत कार्रवाई करता है। इसके तहत किसी स्टॉक का प्राइस बैंड 2 फीसदी, 5 फीसदी या 10 फीसदी तक सीमित किया जा सकता है, ताकि जरूरत से ज्यादा वोलैटिलिटी को रोका जा सके।


सिर्फ प्राइस बैंड तक सीमित नहीं उपाय

सर्विलांस उपाय सिर्फ प्राइस बैंड तक सीमित नहीं होते। जरूरत पड़ने पर किसी शेयर को ट्रेड-टू-ट्रेड सेगमेंट में डालना, स्पेशल मार्जिन लगाना या फिर शेयर अथवा किसी मेंबर को अस्थायी रूप से सस्पेंड करना भी इसमें शामिल होता है। हर स्टॉक के लिए तय प्राइस बैंड इसलिए रखा जाता है, ताकि कीमत में अचानक और अत्यधिक उतार-चढ़ाव न हो। अगर किसी शेयर में जरूरत से ज्यादा वोलैटिलिटी नजर आती है, तो उस पर सख्त प्राइस बैंड लागू कर दिया जाता है।

प्राइस बैंड में बदलाव वाले 37 शेयर

क्रम संख्या कंपनी का नाम मौजूदा प्राइस बैंड (%)
रिवाइज्ड प्राइस बैंड (%)
1 JLA Infraville Shoppers Ltd 20 10
2 Karnawati Innovation Ltd 2 5
3 Kavveri Defence & Wireless Technologies Ltd 2 5
4 KIOCL Ltd 5 10
5 Kuberan Global Edu Solutions Ltd 2 5
6 Mahamaya Steel Industries Ltd 2 5
7 Mansi Finance (Chennai) Ltd 10 5
8 Newtime Infrastructure Ltd 5 10
9 Norben Tea & Exports Ltd 2 5
10 PMC Fincorp Ltd 20 10
11 Pulsar International Ltd 20 10
12 Raj Packaging Industries Ltd 2 5
13 Ravelcare Ltd 5 20
14 Ravinder Heights Ltd 5 20
15 Sattrix Information Security Ltd 5 10
16 Sea TV Network Ltd 5 10
17 SER Industries Ltd 2 1
18 Shish Industries Ltd 10 5
19 Soma Textiles & Industries Ltd 2 5
20 Agri-Tech (India) Ltd 10 5
21 Astron Multigrain Ltd 5 10
22 Bafna Pharmaceuticals Ltd 2 5
23 Bizotic Commercial Ltd 2 5
24 Chambal Breweries & Distilleries Ltd 5 2
25 Chandni Machines Ltd 2 5
26 Chandrima Mercantiles Ltd 2 5
27 Corporate Merchant Bankers Ltd 2 5
28 Covance Softsol Ltd 2 5
29 Deccan Gold Mines Ltd 40 20
30 Digispice Technologies Ltd 5 20
31 Ekennis Software Service Ltd 2 5
32 Fredun Pharmaceuticals Ltd 5 20
33 Global Capital Markets Ltd 5 10
34 Hamps Bio Ltd 5 10
35 Hypersoft Technologies Ltd 2 5
36 Indian Link Chain Manufacturers Ltd 2 5
37 JITF Infralogistics Ltd 5 10

स्पेशल मार्जिन कब लगाया जाता है

जब किसी शेयर की कीमत या उसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में असामान्य तेजी या अचानक उछाल देखा जाता है, तो बीएसई स्पेशल मार्जिन भी लागू करता है। यह मार्जिन 25 फीसदी, 50 फीसदी या 75 फीसदी तक हो सकता है। इसका मकसद अफवाहों, अटकलों और सट्टेबाजी के चलते निवेशकों को होने वाले संभावित नुकसान से बचाना और बाजार में अनुशासन बनाए रखना होता है।

Nifty Outlook: चार दिन की गिरावट थमी, अब 22 दिसंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल; जानिए एक्सपर्ट से

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।