साल खत्म होने को है, लेकिन टैक्सपेयर्स के लिए 31 दिसंबर 2025 आखिरी घंटी की तरह बज रहा। कल्पना कीजिए, न्यू ईयर पार्टी की तैयारी में जुटे हैं और अचानक पता चले कि ITR सुधारने का मौका हाथ से निकल गया, PAN बंद हो गया या बैंक लॉकर सील हो गया। तो बहुत देर हो जाएगी। बिलेटेड रिटर्न, रिवाइज्ड ITR, आधार-PAN लिंकिंग जैसे कामों की डेडलाइन 31 दिसंबर पर ठहरी है। देरी से काम निपटाने पर जुर्माना भी देना पड़ सकता है।
