ऑडियोबुक और स्टोरीटेलिंग प्लेटफॉर्म कुकू अपने IPO के जरिए 3000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसे पहले कुकू FM के नाम से जाना जाता था। मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चला है कि कंपनी ने IPO के लिए 4 बैंकरों- कोटक, जेफरीज, JM फाइनेंशियल और एक्सिस कैपिटल को चुना है। IPO में नए शेयरों के साथ-साथ ऑफर-फॉर-सेल (OFS) कंपोनेंट भी रहेगा। दोनों कंपोनेंट्स का साइज, वैल्यूएशन और दूसरी डिटेल्स अभी फाइनल नहीं हुई हैं।
