Get App

ऑडियोबुक प्लेटफॉर्म Kuku का ₹3000 करोड़ का IPO, 4 मर्चेंट बैंकर किए फाइनल

Kuku IPO: कंपनी अपनी ऑडियोबुक के लिए पेड सब्सक्रिप्शन से पैसे कमाती है। कैलेंडर ईयर 2026 के मध्य तक स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने की कोशिश रहेगी। कुकू के कॉम्पिटीटर्स में पॉकेट एंटरटेनमेंट, शेयरचैट, डैशवर्स, एलोएलो आदि शामिल हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 22, 2025 पर 8:30 AM
ऑडियोबुक प्लेटफॉर्म Kuku का ₹3000 करोड़ का IPO, 4 मर्चेंट बैंकर किए फाइनल
2018 में लाल चंद बिसू, विकास गोयल और विनोद कुमार मीना ने Kuku को शुरू किया था।

ऑडियोबुक और स्टोरीटेलिंग प्लेटफॉर्म कुकू अपने IPO के जरिए 3000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसे पहले कुकू FM के नाम से जाना जाता था। मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चला है कि कंपनी ने IPO के लिए 4 बैंकरों- कोटक, जेफरीज, JM फाइनेंशियल और एक्सिस कैपिटल को चुना है। IPO में नए शेयरों के साथ-साथ ऑफर-फॉर-सेल (OFS) कंपोनेंट भी रहेगा। दोनों कंपोनेंट्स का साइज, वैल्यूएशन और दूसरी डिटेल्स अभी फाइनल नहीं हुई हैं।

हालांकि, कुकू ने अपने IPO की लॉन्चिंग की टाइमिंग को लेकर फैसला कर लिया है। एक सूत्र का कहना है, "अगर बाजार की स्थिति अच्छी रहती है तो कुकू जनवरी-मार्च 2026 तिमाही के दौरान ड्राफ्ट पेपर फाइल करने की कोशिश करेगी। कैलेंडर ईयर 2026 के मध्य तक स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने की कोशिश रहेगी।"

2018 में शुरू हुई थी Kuku

2018 में लाल चंद बिसू, विकास गोयल और विनोद कुमार मीना ने कुकू को शुरू किया था। यह शॉर्ट-फॉर्म वीडियो और दूसरे तरह का कंटेंट भी बनाती है। इसकी सर्विसेज की मांग बढ़ी है क्योंकि अब ज्यादातर लोग छोटी कहानियां और माइक्रो-ड्रामा ढूंढ रहे हैं। कंपनी अपनी ऑडियोबुक के लिए पेड सब्सक्रिप्शन से पैसे कमाती है। कुकू बिजनेस, सेल्फ-हेल्प, पर्सनल फाइनेंस, ऐतिहासिक, धर्म, मनोरंजन और फिटनेस जैसे कई जॉनर में ऑडियो और वीडियो कंटेंट की एक बड़ी रेंज की पेशकश करती है। कुल मिलाकर, इसके 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें