Get App

चाइनीज कंपनी मूर थ्रेड्स ने ऐसे चिप्स पेश किए जिससे एनवीडिया पर घट सकती है निर्भरता, सफल आईपीओ के बाद दूसरी उपलब्धि

मूर थ्रेड्स के सीईओ झांग जियानझोंग ने कहा कि ये प्रोडक्ट्स वर्ल्ड-क्लास कंप्यूटिंग स्पीड और केपैबिलिटीज काफी बढ़ा देंगे। सभी डेवलपर्स ऐसी स्पीड की उम्मीद करते हैं। जियानझोंग एनवीडिया के एक पूर्व एग्जिक्यूटिव हैं। वह एनवीडिया में 14 साल काम कर चुके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 20, 2025 पर 7:35 PM
चाइनीज कंपनी मूर थ्रेड्स ने ऐसे चिप्स पेश किए जिससे एनवीडिया पर घट सकती है निर्भरता, सफल आईपीओ के बाद दूसरी उपलब्धि
मूर थ्रेड्स ने कुछ हफ्ते पहले आईपीओ पेश किया था, जो पिछले कुछ सालों में सबसे सफल आईपीओ में से एक था।

मूर थ्रेड्स टेक्नोलॉजी ने एक नई जेनरेशन की चिप पेश की है, जिसका मकसद एनवीडिया कॉर्प के हार्डवेयर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेवलपर्स की निर्भरता घटाना है। मूर थ्रेड्स ने कुछ हफ्ते पहले  आईपीओ पेश किया था, जो पिछले कुछ सालों में सबसे सफल आईपीओ में से एक था।

डेवलपर्स को विदेशी चिप्स का नहीं करना पड़ेगा इंतजार

मूर थ्रेड्स के सीईओ झांग जियानझोंग ने कहा, "ये प्रोडक्ट्स वर्ल्ड-क्लास कंप्यूटिंग स्पीड और कैपेबिलिटीज काफी बढ़ा देंगे। सभी डेवलपर्स ऐसी स्पीड की उम्मीद करते हैं। जियानझोंग एनवीडिया के एक पूर्व एग्जिक्यूटिव हैं।" उन्होंने 20 दिसंबर को बीजिंग में कंपनी के एक प्रोग्राम में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि ये प्रोडक्ट्स चीन में ज्यादा डेवलपर्स की उम्मीदें पूरी करेंगे ताकि उन्हें एडवान्स्ड विदेशी प्रोडक्ट्स का इंतजार करने की जरूरत नहीं रह जाएगी।

एनवीडिया को चैलेंज पेश कर सकती हैं चाइनीज कंपनियां

सब समाचार

+ और भी पढ़ें