Get App

ICICI Pru AMC 2025 में दूसरा बेस्ट रिटर्न वाला मेगा आईपीओ, आगे शेयर गिरेगा या चढ़ेगा?

आईसीआईसीआई प्रू एएमसी का शेयर एनएसई पर 2,600 रुपये और बीएसई पर 2,602 रुपये पर लिस्ट हुआ। करीब 20 फीसदी प्रीमियम के साथ शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली। इससे कोराबार के अंत में शेयर एनएसई थोड़ा गिरकर 2,576.20 रुपये और बीएसई पर 2,586. 70 रुपये पर बंद हुआ

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Dec 20, 2025 पर 4:30 PM
ICICI Pru AMC 2025 में दूसरा बेस्ट रिटर्न वाला मेगा आईपीओ, आगे शेयर गिरेगा या चढ़ेगा?
इस साल बड़े आईपीओ में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की लिस्टिंग सबसे अच्छी रही थी।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी का शेयर 19 दिसंबर को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गया। शेयर की लिस्टिंग आईपीओ प्राइस से 20 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर हुई। इसके साथ ही यह 2025 में लिस्टिंग के लिहाज से दूसरा बेस्ट मेगा आईपीओ बन गया। सबसे शानदार लिस्टिंग के लिहाज से एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इस साल पहले नंबर पर है।

लिस्टिंग के बाद शेयरों पर मुनाफावसूली का दबाव

आईसीआईसीआई प्रू एएमसी का शेयर एनएसई पर 2,600 रुपये और बीएसई पर 2,602 रुपये पर लिस्ट हुआ। करीब 20 फीसदी प्रीमियम के साथ शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली। इससे कोराबार के अंत में शेयर एनएसई थोड़ा गिरकर 2,576.20 रुपये और बीएसई पर 2,586. 70 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने आईपीओ में निवेशकों को 2,165 रुपये के भाव पर शेयर एलॉट किए हैं।

कैसा है आईसीआईसीआई प्रू एएमसी का फ्यूचर?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें