दोषी यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़े डॉक्युमेंट्स के मामले में अमेरिका के न्याय विभाग (DOJ) की पब्लिक वेबसाइट से कम से कम 16 फाइल्स गायब हो गई हैं। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर भी शामिल है। एक दिन पहले ही कुछ नए डॉक्युमेंट और फोटो सामने आए थे। एसोसिएटेड प्रेस का कहना है कि अमेरिकी सरकार की तरफ से कोई एक्सप्लेनेशन और पब्लिक को कोई नोटिस दिए बिना फाइल्स डिलीट कर दी गईं।
