Get App

Epstein Files: अमेरिकी न्याय विभाग की साइट से गायब हो गईं 16 फाइल, ट्रंप की तस्वीर भी शामिल

Epstein Files: अमेरिकी न्याय विभाग ने जेफरी एपस्टीन की जांच से जुड़े नए डॉक्युमेंट और तस्वीरें शुक्रवार को जारी की थीं। एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट पर ट्रंप ने खुद एक महीने पहले साइन किया था। डॉक्युमेंट्स में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की भी जेफरी एपस्टीन और घिसलेन मैक्सवेल के साथ तस्वीरें हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 21, 2025 पर 8:38 AM
Epstein Files: अमेरिकी न्याय विभाग की साइट से गायब हो गईं 16 फाइल, ट्रंप की तस्वीर भी शामिल
अमेरिकी सरकार की तरफ से कोई एक्सप्लेनेशन और पब्लिक को कोई नोटिस दिए बिना फाइल्स डिलीट कर दी गईं।

दोषी यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़े डॉक्युमेंट्स के मामले में अमेरिका के न्याय विभाग (DOJ) की पब्लिक वेबसाइट से कम से कम 16 फाइल्स गायब हो गई हैं। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर भी शामिल है। एक दिन पहले ही कुछ नए डॉक्युमेंट और फोटो सामने आए थे। एसोसिएटेड प्रेस का कहना है कि अमेरिकी सरकार की तरफ से कोई एक्सप्लेनेशन और पब्लिक को कोई नोटिस दिए बिना फाइल्स डिलीट कर दी गईं।

अमेरिकी न्याय विभाग ने जेफरी एपस्टीन की जांच से जुड़े हजारों पन्नों के नए डॉक्युमेंट और तस्वीरें शुक्रवार को जारी की थीं। इन्हें एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट के तहत पब्लिक किया गया। सामने आईं लेटेस्ट तस्वीरों में कई जानी-मानी हस्तियों की तस्वीरें शामिल हैं। इन हस्तियों में एंटरटेनमेंट, बिजनेस, पॉलि​टिक्स, फैशन जगत के कई दिग्गज हैं। एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट पर ट्रंप ने खुद एक महीने पहले साइन किया था।

गायब फाइलों में न्यूड महिलाओं की पेंटिंग्स की तस्वीरें भी शामिल थीं। एक तस्वीर में एक मेज (क्रेडेंजा) के ऊपर और दराजों के अंदर रखी कई फोटो दिख रही थीं। एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, एक तस्वीर में एक दराज के अंदर दूसरी तस्वीरों के साथ डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर थी। इसमें उनके साथ जेफरी एपस्टीन, मेलानिया ट्रंप और एपस्टीन की लंबे समय से सहयोगी घिसलेन मैक्सवेल थीं। अमेरिकी न्याय विभाग ने यह नहीं बताया है कि फाइल्स क्यों हटाई गईं या फिर उन्हें जानबूझकर गायब किया गया। डेमोक्रेटिक नेताओं ने गायब हो रही फाइल्स को संभावित कवर-अप बताया है।

कौन था जेफरी एपस्टीन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें