Get App

Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने ₹2000 जमा करने पर कुल कितना पैसा मिलेगा? समझिए पूरा कैलकुलेशन

Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना में अगर हर महीने ₹2,000 जमा किए जाएं, तो 21 साल बाद कितना पैसा मिलेगा? समझिए ब्याज दर, कुल निवेश और मैच्योरिटी अमाउंट का पूरा कैलकुलेशन।

Suneel Kumarअपडेटेड Dec 20, 2025 पर 8:38 PM
Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने ₹2000 जमा करने पर कुल कितना पैसा मिलेगा? समझिए पूरा कैलकुलेशन
निवेश की रकम के हिसाब से सुकन्या समृद्धि योजना में मैच्योरिटी अमाउंट भी बदलता है।

Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) आज बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने वाली सबसे भरोसेमंद सरकारी स्कीमों में गिनी जाती है। इस योजना में निवेश पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट पूरी तरह गारंटीड होता है। माता-पिता इस स्कीम के जरिए बेटी की पढ़ाई, करियर और शादी के लिए पहले से मजबूत फाइनेंशियल प्लान तैयार कर सकते हैं।

इस योजना की खास बात यह है कि इसमें न सिर्फ अच्छा रिटर्न मिलता है, बल्कि टैक्स छूट और टैक्स-फ्री मैच्योरिटी का भी फायदा मिलता है। आइए जानते हैं कि आप हर महीने सुकन्या समृद्धि अकाउंट में 2000 रुपये डालते हैं, तो मैच्योरिटी पर कितना पैसा मिलेगा।

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कैसे होता है

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता केवल 10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम पर ही खोला जा सकता है। आप इस खाते में सालाना न्यूनतम ₹250 और अधिकतम ₹1.5 लाख तक जमा कर सकते हैं। निवेश केवल 15 साल तक करना होता है, जबकि खाता 21 साल तक चलता है। यानी आखिरी के 6 साल में आपको कोई निवेश नहीं करना होगा और ब्याज बढ़ता रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें